शादी के चंद दिनों बाद ही इश्कबाज फेम सुरभि को हो रही पति से ये शिकायतें! एक्ट्रेस बोलीं- 'आगे का कुछ पता नहीं...'
Surbhi Chandna: सुरभि चंदना ने बताया कि, 'करण ने कभी मुझे मेरे नाम से नहीं बुलाया. वह मुझसे बात करते समय सिर्फ 'आप' बोलता था. मैंने कई बार उससे इस शब्द का इस्तेमाल करने के लिए मना किया था.'
Surbhi Chandna Karan Sharma: टीवी शो इश्कबाज से घर-घर पहचान बनाने वाली सुरभि चंदना ने हाल ही में अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड करण शर्मा के साथ 2 मार्च को जयपुर में डेस्टिनेशन वेडिंग की थी. शादी के हर एक फंक्शन की झलक एक्ट्रेस ने फैंस के साथ शेयर की हैं. हाल ही में शादी के बाद सुरभि ने इंटरव्यू में खुलासा किया कि उन्हें अपने पति से कई शिकायतें है.
सुरभि चंदना ने की करण शर्मा की शिकायत
न्यूली वेड कपल सुरभि चंदना और करण शर्मा ने इंटरव्यू के दौरान अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में एक दिलचस्प बात का खुलासा किया. जब सुरभि से उस शब्द के बारे में पूछा गया जिसे करण अक्सर उनके लिए इस्तेमाल करते हैं तो उन्होंने जवाब दिया, 'एंगू, करण मुझे एंगू कहते हैं.' इस शब्द के बारे में विस्तार से बताते हुए एक्ट्रेस ने कहा, 'इस नाम का मतलब वैसे एंजेल है, लेकिन करण ने इसे थोड़ा हिंदी ट्विस्ट देकर इसे एंगू बना दिया है.'
View this post on Instagram
इसके बाद, करण ने सुरभि से कहा कि जब वे लड़ते हैं तो वह उसी शब्द का इस्तेमाल करते हैं. हालांकि, उन्होंने कहा, 'जब रोमांस होता है तो ये बहुत अच्छा लगता है. लेकिन लड़ाई के समय वह उसी शब्द को बोलता है.' इसके बाद सुरभि करण की बातों की नकल करती हैं.
'इस तरह बोलना बंद करें'
सुरभि ने आगे अपने पति करण से बात करते समय अपने नाम का यूज नहीं करने का जिक्र किया. उन्होंने कहा, 'वास्तव में उन्होंने कभी भी मुझे मेरे नाम से नहीं बुलाया. काफी लंबे समय से, वह मुझसे बात करते समय सिर्फ 'आप' कहते थे.'
View this post on Instagram
सुरभि ने ये भी बताया कि उन्होंने कहा था कि वह उन्हें इस तरह बोलना बंद करें.' जब करण शर्मा से उसी सवाल का जवाब देने के लिए कहा गया कि सुरभि किस शब्द का सबसे ज्यादा यूज करती है, तो उन्होंने सीधे उन शब्दों का बोलने से इनकार कर दिया और कहा कि वह बहुत सारे अपशब्दों का यूज करती हैं.'
यह भी पढ़ें: जब शर्मिला टैगोर के पास किराया देने तक के नहीं थे पैसे, पांच हजार थी पहली सैलरी, एक्ट्रेस को याद आए शुरुआती दिन