कलर्स टीवी के सीरियल 'शक्ति - अस्तित्व के अहसास की' में 'किन्नर बहू' का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री रुबीना दिलाइक ने हाल ही में अपने ब्वॉयफ्रेंड से अभिनव शुक्ला से शिमाल में शादी रचा चुकी हैं. शादी के बाद दोनों से लुधियाना में एक छोटी सी रिसेप्शन पार्टी को ऑर्गनाइनज किया. इस रिसेप्शन में इस जोड़ी के चंद करीबी दोस्त और फैमिली मेंबर्स शरीक हुए.










बीते दिनों उनके रिसेप्शन की चंद तस्वीरें आई हैं, इन तस्वीरों में रुबीना के माथे पर सिंदूर नजर आ रहा है. सिल्वर कलर के गाउन में रुबीना काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं. रुबीना ने अपने पति के साथ की इस तस्वीर को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए उनके के बारे में लिखा, 'आपकी रोशनी की आभा के साथ खड़ी हूं'






एक तरफ जहां रुबीना चमकदार गाउन में काभी खूबसूरत लग रही थीं, तो वहीं अभिनव शेरवानी में काफी जच रहे थे. यहां देखें लुधियाना के रिसेप्शन की तस्वीरें...


रुबीना और अभिनव के फैंस अब इस जोड़ी को 'रुबीनव' के नाम से पुकारने लगे हैं. बहरहाल यह जोड़ी 28 जून को मुंबई में टीवी इंडस्ट्री के अपने फ्रेंड्स के लिए रिसेप्शन पार्टी की मेजबानी करेगी.


उनकी प्रोफेशनल लाइफ के बारे में बात करें रूबिना 'शक्ति - अस्तित्व के एहसास की' में एक ट्रांसजेंडर की भूमिका निभा रही है, जबकि अभिनव दृष्टि धामी के साथ सीरियल 'सिलसिला बादलते रिश्तों' का में लीड एक्टर की भूमिका में हैं.