‘कसौटी जिंदगी की 2’ में प्रेरणा के रोल में नजर आ सकती हैं श्वेता तिवारी की बेटी पलक
सीरियल ‘कसौटी जिंदगी की’ में प्रेरणा का लीड रोल निभाने वाली टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की बेटी ही उनकी जगह पलक तिवारी इस सीरियल के पार्ट 2 का हिस्सा होंगी.
नई दिल्ली: अपने टाइम में हिन्दी सीरियल ‘कसौटी जिंदगी की’ टीवी के दर्शकों बेहद चहेता शो रहा है. सात साल तक चले इस सीरियल को दर्शकों ने खूब सराहा था. इसी सीरियल ने एकता कपूर को प्रोड्यूसर के तौर पर नई पहचान दिलाई. वहीं पिछले दिनों सीरियल के फैंस के लिए एक बेहद अच्छी खबर सामने आई. दरअसल, एकता कपूर ने दो महीने पहले एलान किया कि उन्होंने इस सीरियल का पार्ट 2 बनाने का फैसला किया है.
जब से एकता ने इस शो के दूसरे पार्ट का एलान किया है तब से ही शो की कास्ट को लेकर अलग-अलग प्रकार के कयास लगने शुरू हो गए थे. इसी बीच अब खबर आ रही है कि सीरियल में प्रेरणा का लीड रोल निभाने वाली टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की बेटी ही उनकी जगह पलक तिवारी इस सीरियल का हिस्सा बन सकती हैं. हालांकि अभी तक आधिकारिक तौर पर इस बात की पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन मीडिया में अफवाहों का बाजार इस बात को लेकर गर्म है कि ‘कसौटी जिंदगी की 2’ में पलक तिवारी नजर आ सकती हैं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक शाहीर इस शो में अनुराग बसु के किरदार में नजर आ सकते हैं. उनको लेकर चल रही इन खबरों के बीच अब खुद शाहीर ने सामने आए हैं, हालांकि उन्होंने भी इस बात को साफ तो नहीं किया कि वो इस शो का हिस्सा हैं या नहीं. लेकिन उन्होंने कहा कि अगर वो इस शो का हिस्सा बनते हैं तो उन्हें बहुत खुशी होगी.