...तो एकता कपूर की 'चंद्रकांता' होंगी निया शर्मा?
नई दिल्ली: टीवी सोप क्वीन एकता कपूर, देवकीनन्दन खत्री के मशहूर उपन्यास 'चंद्रकांता' की ऊपर सीरियल बना रही हैं. जिसके लीड रोल के लिए उन्हें चेहरे की तलाश है. खबरों की मानें तो चंद्राकांता के लीड रोल के लिए बालाजी प्रोडक्शन टीवी एक्ट्रेस निया शर्मा के लिए मन बना रहा है.
बता दें कि निया शर्मा का नाम एशिया की तीन सबसे सेक्सी औरतों की लिस्ट में शुमार. जी टीवी के सीरियल जमाई राजा में उन्हें 'रोशनी' के किरदार में देखा गया था. सीरियल में आए लीप की वजह से निया ने इस किरदार को अलविदा कह दिया था.
इन दिनों निया का नाम उनकी हॉट पिक्स की वजह से सुर्खियों में काफी रहा हैं. कुछ दिनों से स्क्रीन से दूर रही निया शर्मा के फैंस उन्हें वापस से स्क्रीन पर देख कर काफी खुश होंगे.
खबरों की मानें तो एकता कपूर के प्रोडक्शन में बन रहे सीरियल 'चंद्रकांता' के लिए निया शर्मा ऑडिशन देने गईं थी. निया शर्मा को सीरियल के लीड रोल के लिए कास्ट किया जाएगा या नहीं इस बात पर अभी सवाल हैं.