Nia Sharma Birthday: 'अग्निपरीक्षा' देकर छोटे पर्दे पर आई थीं निया शर्मा, एशिया की ग्लैमरस महिलाओं की लिस्ट में दो बार हुईं शुमार
Nia Sharma: वह अपनी अदाओं से ही लोगों का कत्ल करने में माहिर हैं, क्योंकि उनकी खूबसूरती बेमिसाल है. बात हो रही है निया शर्मा की, जिनका आज बर्थडे है.
Nia Sharma Unknown Facts: 17 सितंबर 1990 के दिन दिलवालों की दिल्ली में जन्म लेकर दिलजलों को जलाने की काबिलियत रखने वाली निया शर्मा किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. ग्लैमर की दुनिया में वह निया के नाम से मशहूर हैं, लेकिन उनका असली नाम नेहा शर्मा है. बर्थडे स्पेशल में हम आपको निया शर्मा की जिंदगी के चंद पन्नों और नाम बदलने के किस्से से रूबरू करा रहे हैं.
निया ने इस वजह से बदला था नाम
बता दें कि इंडस्ट्री में एंट्री करने से पहले निया ने अपने नाम में बदलाव किया था. उनका मानना था कि इंडस्ट्री में अपना सिक्का जमाने के लिए सेलेब्स नाम बदलते हैं. नेहा ने भी अपना नाम निया रखा और इंडस्ट्री में अपने कदम बढ़ा दिए. इसके बाद कामयाबी निया के कदम चूमने लगी.
View this post on Instagram
अग्निपरीक्षा देकर किया डेब्यू
गौरतलब है कि निया शर्मा ने काली- एक अग्निपरीक्षा सीरियल से छोटे पर्दे पर डेब्यू किया था. इसके बाद वह सीरियल 'एक हजारों में मेरी बहना है' में नजर आईं. इस सीरियल में उन्हांने 'मानवी' की भूमिका निभाई और घर-घर में अपनी पहचान बना ली. साल 2014 के दौरान निया शर्मा ने सीरियल 'जमाई राजा' में 'रोशनी पटेल' का किरदार निभाया. ओटीटी की दुनिया में भी निया कदम रख चुकी हैं. उन्होंने 2017 के दौरान विक्रम भट्ट की वेब सीरीज ट्विस्टेड से ओटीटी डेब्यू किया था. इस वेब सीरीज में निया ने अपने ग्लैमरस लुक से काफी सुर्खियां बटोरीं. इसके अलावा फीमेल एक्ट्रेस के संग लिपलॉक सीन से भी चर्चा में आ गई थीं.
इस वजह से बटोर चुकीं सुर्खियां
निया शर्मा ने साल 2017 के दौरान खतरों के खिलाड़ी में हिस्सा लिया था. निया इस शो में फाइनलिस्ट तो बनीं, लेकिन का हिस्सा बनी थीं. वहीं, नागिन 4 और इश्क में मरजावां आदि सीरियल में काम करके निया शर्मा ने इतनी ज्यादा सुर्खियां बटोरीं कि टीवी की टॉप एक्ट्रेस में शुमार हो गईं. खास बात यह है कि निया शर्मा एशिया की टॉप-50 सेक्सिएस्ट महिलाओं की लिस्ट में दो बार शुमार हो चुकी हैं. साल 2016 के दौरान वह लिस्ट में तीसरे पायदान पर थीं, जबकि साल 2017 के दौरान उन्होंने दूसरी रैकिंग हासिल की थी.