Bigg Boss 18 का हिस्सा क्यों नहीं बनीं निया शर्मा? एक्ट्रेस ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं- 'अगर वो मेरे नाम का इस्तेमाल...'
Nia Sharma: निया शर्मा के बिग बॉस 18 का कंटेस्टेंट बनने की खबरें सुर्खियों में थी लेकिन फिर उन्होंने अनाउंस किया कि वे इस शो का हिस्सा नहीं बन रही हैं. अब एक्ट्रेस ने पूरे विवाद पर चुप्पी तोड़ी है.
Nia Sharma On BB18 Controversy: खतरों के खिलाड़ी 14 के ग्रैंड फिनाले के दौरान बिग बॉस 18 की पहली कंटेस्टेंट के रूप में कंफर्म होने के बाद टीवी एक्ट्रेस निया शर्मा ने सुर्खियां बटोरी थीं. हालांकि, उन्होंने 6 अक्टूबर को घोषणा की कि वह शो में हिस्सा नहीं ले रही हैं. जिससे फैंस निराश और कंफ्यूज हो गए थे. वगीं अब, निया ने इस पर अपनी चुप्पी तोड़ी है और खुलासा किया है कि आखिर वास्तव में क्या हुआ था?
बिग बॉस में शामिल ना होने पर निया शर्मा ने तोड़ी चुप्पी
दरअसल पिंकविला को दिए एक इंटरव्यू में निया ने खुलासा किया कि वह पहले बिग बॉस 18 में शामिल होने वाली थीं, लेकिन प्लानिंग मेमं अचानक बदलाव के कारण उन्हें बाहर होना पड़ा. उन्होंने बताया, “यह कलर्स था, और मुझे आखिरी मिनट में इंफॉर्म किया गया था. मुझे लाफ्टर शेफ इंटीग्रेशन का पार्ट बनना था, लेकिन जब तक उन्होंने इसकी अनाउंसमेंट की, लाफ्टर शेफ कैंसिल हो गया. इससे वह एक अजीब स्थिति में आ गईं, क्योंकि उनके पार्टिसिपेशन लेकर पहले ही काफी हाईप हो चुका था. अचानक हुए बदलाव के बावजूद, उन्होंने कोई शिकायत नहीं की और कहा, “पूरी चीज़ बज क्रिएट करने के लिए थी, और मुझे लगता है कि वे सफल हुए."
View this post on Instagram
निया ने चैनल की स्ट्रैटजी को किया सपोर्ट
निया ने आगे मेंशन किया कि यह पूरी तरह से नेटवर्क का फैसला था, और वह उनकी स्ट्रैटजी का पूरा सपोर्ट करती हैं उन्होंने कहा, ''अगर वे मेरे नाम का इस्तेमाल कर कुछ कर रहे हैं, तो यह पूरी तरह से ठीक है। मेरे पास उनके साथ दो शो हैं और मैं उनकी प्लानिंग का रिस्पेक्ट करती हूं.
दिलचस्प बात यह है कि निया ने अनाउंसमेंच पर ध्यान आकर्षित करने की सराहना की और स्वीकार किया कि उनके नाम को लेकर काफी एक्साइटमेंट थी. उन्होंने कमेंट किया, "हाईप बहुत बड़ा था और मैंने इसे एंजॉय किया." उन्होंने मज़ाकिया अंदाज में कहा, "जब तक कोई वास्तव में बिग बॉस नहीं करता, लोग बकवास नहीं करते."
ये भी पढ़ें:-Jigara Box Office Collection Day 1: आलिया की 'जिगरा' का नहीं दिखा दम, पहले दिन हुई बस इतनी कमाई