निया शर्मा ने टीवी इंडस्ट्री में पूरे किए 8 साल, सोशल मीडिया पर कुछ इस अंदाज में फैंस को कहा शुक्रिया
निया शर्मा ने टीवी इंडस्ट्री में 8 साल पूरे कर लिए हैं. इन आठ सालों ने निया ने टीवी इंडस्ट्री में अपने लिए एक खास मुकाम बनाया है. 'काल- एक अग्निपरिक्षा' से अपने करियर की शुरुआत करने वाली निया ने छोटे पर्दे पर कई दमदार भूमिका निभाई हैं.
निया शर्मा ने हाल ही में टीवी इंडस्ट्री में आठ साल पूरे कर लिए हैं. इन आठ सालों में निया ने छोटे पर्दे पर कईं दमदार भूमिका निभाकर अपने लिए खास जगह बनाई है. आज निया की गिनती छोटे पर्दे के बड़े स्टार्स में की जाती है. टीवी इंडस्ट्री में आठ साल पूरा होने पर उन्होंने केक काटकर इस खुशी को सेलिब्रेट किया. निया ने अपने करियर की शुरुआत 2011 में 'काल - एक अग्निपरीक्षा' से की थी.
निया शर्मा ने केक काटने के वीडियो सोशल मीडिया अपने फैंस के साथ शेयर किया. उन्होंने लिखा, "मेरा जन्मदिन नहीं है. मैं टीवी इंडस्ट्री में मेरे 8 साल पूरे होने का जश्न मना रही हूं. मैंने तब तक ये सब महसूस नहीं किया था, जब तक कि आप सभी ने इसे इतना खास नहीं बनाया. इन सालों में मुझे बहुत प्यार और उपहार मिले. इतना प्यार और रोमांच बनाए रखने के लिए धन्यवाद."
बता दें कि निया शर्मा को टीवी इंडस्ट्री में असली पहचान 'एक हज़ारों में मेरी बहना है' से मिली थी. इसके बाद वो 'जमाई राजा', 'इश्क में मरजावां' जैसे कई लोकप्रिय टीवी शोज़ का हिस्सा रहीं. निया ने रियलिटी शो 'फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी 8' में भी भाग लिया था. निया को साल 2017 में एशिया की दूसरी सबसे सेक्सी महिला का खिताब दिया गया था.
सुबह की ताजा खबरें: आईपीएल में मुंबई इंडियंस ने बैंगलोर को 6 रनों से हराया