निया शर्मा ने किया वैजाइनल टाइटनिंग टैबलेट का एड तो हुईं ट्रोल, फैंस बोले- 'ये बेहद शर्मनाक है'
Nia Sharma Trolled: निया शर्मा ने हाल ही में एक वैजाइनल टाइटनिंग टैबलेट का एड किया था. इसे उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया तो लोग उनपर भड़क गए. अब निया को ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है.
Nia Sharma Trolled For Vaginal Tightening Tablet Ad: निया शर्मा को सोशल मीडिया पर भारी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है. हाल ही में एक्ट्रेस ने एक वैजाइनल टाइटनिंग टैबलेट का एड किया था. इसे उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया. इस एड को देखकर लेकर नेटिजन्स उनपर भड़क गए हैं.
एड में निया एक ड्रेस, बोतल के ढक्कन से लेकर अपने जूते के फीते तक 'ढीली' चीजों से जूझती नजर आ रही हैं. फिर वो एक ऐसी ड्रेस में नजर आती हैं जो उन पर बिल्कुल फिट बैठती है. वीडियो में वे कहती हैं- 'इसे सही से रखो, इसे टाइट रखो.'
View this post on Instagram
'परफेक्ट टाइट को एक्सपीरियंस करें'
वैजाइनल टाइटनिंग टैबलेट का एड शेयर करते हुए निया शर्मा ने कैप्शन में लिखा- 'कभी-कभी, जिंदगी सही फिट खोजने के बारे में है. चाहे वो आपका पसंदीदा आउटफि हो या कुछ ज्यादा प्राइवेट, हमने आपको कवर कर लिया है. परफेक्ट टाइट को एक्सपीरियंस करें.'
नेटिजन्स ने किया निया शर्मा को ट्रोल
निया शर्मा के इस एड पर सोशल मीडिया यूजर्स उनपर बिफर पड़े हैं. एक यूजर ने लिखा- आपकी बॉडी किस तरह से पूरी नैचुरल है. ये हैरान करने वाला है कि आप इसे प्रमोट कर रही हैं. दूसरे शख्स ने लिखा- ये बेहद शर्मनाक है. तीसरे ने कमेंट किया- ये बहुत टॉक्सिक है. इसके अलावा एक शख्स ने लिखा- भयानक भयानक भयानक! ये 2024 है और फिर भी ये अनसाइंटिफिक बकवास फैलाई जा रही है. पहले वो वैजाइनल गोरा करने वाली क्रीम और अब ये!
'आप अभी भी इसका प्रचार कर रहे हैं'
एक यूजर ने कमेंट किया- 'अगर फेयरनेस क्रीम का विज्ञापन करना गलत है तो ये भी गलत है. कौन सी दुनिया में हो आप लोग? आप एक लड़की हो.' इसके अलावा एक ने लिखा- 'क्या ये सच है? ऐसा करना कितनी शर्म की बात है. ये 2024 है और आप अभी भी इसका प्रचार कर रहे हैं, भयंकर.'
ये भी पढ़ें: पेरेंट्स बनने के बाद रणवीर-दीपिका ने खरीदी करोड़ों की रेंज रोवर, चौंका देगी लग्जीरियस गाड़ी की कीमत