Nia Sharma on doing Suhagan Chudail: एक्ट्रेस निया शर्मा इन दिनों शो सुहागन चुड़ैल को लेकर खबरों में हैं. इस शो में निया चुड़ैल बनी हैं. सुपरनैचुरल शो की कहानी अपने नाम की तरह काफी दिलचस्प है. लेकिन क्या आपको पता है कि निया ने जब इस शो का नमा सुना था तो उन्होंने ये करने से मना कर दिया था. निया ने खुद इसका खुलासा किया है.
निया ने कर दिया था मना
टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा- सुहागन चुड़ैल का नाम काफी अजीब था, जो भी इस शो का नाम सुनेगा, उसके ये नोटिस में जरुर आएगा. जब आप पहली बार इस शो का नाम सुनेंगे तो बोलेंगे कि ये क्या शो है? और मेरा भी ऐसा ही रिएक्शन था, जब मैंने पहली बार शो का नाम सुना था. मैं ऐसे थी कि मैं ये शो नहीं करूंगी. कौन ऐसे शो का हिस्सा बनेगा? मैंने इस शो को मना कर दिया था. फिर कुछ मीटिंग्स के बाद मैंने इसके लिए हां कर दिया.
ऐसी है शो की कहानी
आगे उन्होंने कहा- निया ये आप जिस चीज के लिए मना कर रही हो वो वास्तव में आपके लिए ही बनी है. वे ऐसी लड़की चाहते थे जो मर्दों को अपनी ओर आकर्षित कर सके. लड़की में वो USP होनी चाहिए. वो अट्रैक्टिव होनी चाहिए, जिस पर हर मर्द फिदा हो जाए. इस तरह की चुड़ैल उन्हें शो के लिए चाहिए थी. इस चुड़ैल का एजेंडा होगा 16 श्रृंगार ढूंढ़ना. उसे 16 पतियों को मारना होगा. 15 वो पहले ही मार चुकी है और उसे अब एक पति की जरुरत है ताकि उसे 16 श्रृंगार मिल सके. इसके बाद वो सबसे खूबसूरत चुड़ैल बन जाएगी.
बता दें कि निया टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं. उन्हें एक हजारों में मेरी बहना है, जमाई राजा जैसे शोज से पहचान मिली है. निया म्यूजिक वीडियोज में भी नजर आ चुकी हैं.
ये भी पढ़ें- Azamgarh सीट से इन वजहों से हार गए भोजपुरी स्टार Dinesh Lal Yadav निरहुआ