Nia Sharma On Her Alleged Boyfriend Rrahul Sudhir: लोकप्रिय अभिनेत्री निया शर्मा (Nia Sharma) टेलीविजन जगत की सबसे खूबसूरत और हॉट अभिनेत्रियों में से एक हैं. निया अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं कभी अपने अभिनय को लेकर तो कभी अपने फैशन को लेकर लेकिन पिछले एक साल से निया अपने रिश्ते की अफवाहों को लेकर भी चर्चा में हैं. हालांकि निया अपनी पर्सनल लाइफ को प्राइवेट रखना ही पसंद करती हैं, लेकिन साल 2021 में एक्टर राहुल सुधीर के साथ उनके रिश्ते की खूब चर्चा हुई थी, जिस पर निया ने अब जवाब दिया है.
बताते चले कि निया ने राहुल सुधीर के साथ विक्रम भट्ट के निर्देशन में बनी वेब सीरीज ‘ट्विस्टेड’ में काम किया. इसमें निया और राहुल की केमिट्री लोगों को खूब पसंद आई. सीरीज भी काफी हिट रही थी. इस सीरीज के बाद से ही दोनों के रिश्ते को लेकर अफवाहें तेज हो गईं. हालांकि निया या राहुल दोनों में से किसी ने भी कभी कोई सफाई नहीं दी.
"हमारी बॉन्डिंग काफी अच्छी है"
ईटाइम्स के साथ हुए एक इंटरव्यू में निया ने अपने और राहुल के रिश्ते के बारे में बताया कि राहुल उनके बहुत करीबी दोस्त हैं. राहुल का व्यवहार बहुत अच्छा है और वो काफी मजाकिया हैं इसलिए हमारी बॉन्डिंग काफी अच्छी है. अगर कोई चाहता है कि मैं इस टॉपिक के बारे में और बात करूं तो मेरे पास कहने के लिए कुछ नहीं है.
"बाहर नहीं जाती घर पर ही एंजॉय करती हूं"
निया ने आगे बताया, 'मैं अपने दोस्तों के साथ घर पर ही अपनी पर्सनल लाइफ को एंजॉय करती हूं. मैं एक खुशमिजाज लड़की हूं और मेरे कुछ करीबी दोस्तों का ग्रुप हैं. मैं अब पार्टियों के लिए बाहर नहीं जाती और घर पर अपने दोस्तों के साथ एंजॉय करती हूं. हेल्दी फूड खाती हूं. अब मैं फिटनेस फ्रीक हो गई हूं, जबकि पहले ऐसा नहीं था.
झलक दिखला जा 10 में नजर आएंगी निया
आपको बता दें कि निया सुपरहिट नागिन सीरीज के सीजन 4 में नजर आई थी. इसके साथ ही वो इश्क में मरजावां, जमाई राजा, खतरों के खिलाड़ी 8 और एक हजारो में मेरी बहना है, जैसे टीवी शोज में को कर चुकी हैं। निया जल्द ही झलक दिखला जा 10 में नजर आने वाली हैं.
KRK ने Smriti Irani पर कसा तंज, रेस्टोरेंट का मेनू कार्ड शेयर कर कही ये बात