जब फीमेल को-एक्टर को किस करने पर मचा था हंगामा, Nia Sharma ने दिया था ऐसा रिएक्शन
Nia Sharma Fact: निया शर्मा अपनी शानदार एक्टिंग के साथ-साथ अपने बेबाक बयान के लिए भी जानी जाती हैं. निया ने जब फीमेल को-एक्टर को किस करने पर रिएक्शन किया था तो हर कोई दंग रह गया था.
![जब फीमेल को-एक्टर को किस करने पर मचा था हंगामा, Nia Sharma ने दिया था ऐसा रिएक्शन Nia Sharma Opened Up On Kissing Scene With Female Co Actor Said This Big Thing जब फीमेल को-एक्टर को किस करने पर मचा था हंगामा, Nia Sharma ने दिया था ऐसा रिएक्शन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/22/138d9352b76efc350851c81abc5f15ae1663821151969280_original.gif?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Nia Sharma On Kissing Scene: निया शर्मा (Nia Sharma) की गिनती टीवी की हाईएस्ट पेड और पॉपुलर एक्ट्रेस में होती है. निया शर्मा अपनी बेबाकी के साथ-साथ अपने ग्लैमरस अंदाज के लिए भी जानी जाती हैं. इतना ही नहीं बल्कि निया स्क्रीन पर इंटिमेट सीन देने से भी नहीं कतराती हैं. निया शर्मा को जमाई राजा 2.0 में तो लिपलॉक करते हुए देखा ही गया, उससे पहले ट्विस्टेड वेब सीरीज में जब उन्होंने अपनी फीमेल को-एक्टर को लिपलॉक किया तो हंगामा मच गया था. बाद में निया शर्मा ने उस किसिंग सीन पर अपना रिएक्शन भी दिया था. एक इंटरव्यू के दौरान बात करते हुए निया शर्मा ने कहा था कि वो बहुत ज्यादा नर्वस थीं एक लड़की को किस करने को लेकर.
निया (Nia) ने आगे कहा कि उस सीन को करने के बाद मुझे ये समझ आ गया कि किसी लड़की को किस करने से ज्यादा आसान लड़के को किस करना ही है. एक्ट्रेस ने इस बारे में आगे कहा कि उन्होंने ट्विस्टेड तब किया था, जब शुरू ही हुआ था ओटीटी प्लेटफॉर्म और उतना पॉपुलर भी नहीं था. आज अगर ओटीटी पर गौर किया जाए तो उसका कद बहुत ऊंचा हो चुका है. लव मेकिंग सीन के बारे में जब लोगों को पता चला था तो काफी चर्चा भी हुई थी इस सीरीज की. बहुत ही फायदेमंद साबित हुआ था ये चर्चा हमारे प्रोजेक्ट के लिए.
ये भी पढ़ें:- Raju Srivastav Last Rites Live: राजू श्रीवास्तव की अंतिम यात्रा हुई शुरू, विदाई देने पहुंचे कई कलाकार
निया शर्मा ने लड़की को किस करना बताया था नॉर्मल
वहीं साल 2017 में दिए एक इंटरव्यू में निया (Nia) ने कहा था कि इस तरह के लिपलॉक सीन को लेकर मैं उस वक्त बहुत ज्यादा असहज महसूस कर रही थी. दो महीने पहले इस सीन को शूट किया था मैंने और अब ये अचानक से वायरल होने लगा है. आजकल आम हो चुका है दो लड़कियों का एक दूसरे को किस करना. समझ नहीं आ रहा है कि इस बात का लोग इतना हौआ क्यों बना रहे हैं. अपने करियर की शुरुआत निया शर्मा ने साल 2010 में काली एक अग्निपरीक्षा से की थी. उसके बाद निया को एक हजारों में मेरी बहना है में देखा गया था.
ये भी पढ़ें:- इस वजह से Mamta Kulkarni को छोड़ना पड़ गया था बॉलीवुड, अब बन गई हैं साध्वी!
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)