टीवी अभिनेत्री निया शर्मा, जिन्हें आखिरी बार इश्क में मरजावां में देखा गया था. हाल ही में दिवाली मना रही अभिनेत्री की ड्रेस में आग लग गई. हालांकि, उसकी कपोड़ों में कई परतें होने के कारण, आग ने निया को कुछ नुकसान नहीं पहुंचाया. मगर जलने की वजह से उनकी ड्रेस खराब हो गई.


निया शर्मा ने इंस्टा स्टोरी पर अपनी जली हुई ड्रेस की एक तस्वीर शेयर की और लिखा, "एक दीया की शक्ति! एक सेकंड में आग मेरी ड्रेस को पकड़ लिया. ड्रेस में परतें होने की वजह से मैं बच गईं या शायद किसी तरफ की शक्ति ने मेरी जान बचाई."


हाल ही में निया शर्मा का एक वीडियो वायरल हो रहा है.वीडियो में निया ने पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा संग कदम से कदम मिलाकर सबको चौंका दिया. सोशल मीडिया पर इस वक्त एक वीडियो वायरल है, जहां निया 'सूट सूट करदा' गाने पर गुरु रंधावा संग झूमती नजर आ रही हैं. 'इश्क में मरजावां' की अभिनेत्री दिवाली पार्टी में हिस्सा लेने के दौरान शानदार लहंगा में खूबसूरत लग रही थीं.


इस वीडियो क्लिप में निया चमकदार सिल्वर लंहगा चोली में काफी ग्लैमरस नजर आ रही हैं, जबकि गुरु एक ऑफ व्हाइट कुर्ते में नजर आ रहे हैं, जिसे उन्होंने एक नेहरू जैकेट और एक जरीदार रैप के साथ पहन रखा है.



निया और गुरु का यह वीडियो किसी दिवाली पार्टी से है जिसमें मीका सिंह, कनिका कपूर, अदिति शर्मा, कपिल शर्मा जैसे और भी कई सितारें शामिल थे.