Nia Sharma Party: शॉर्ट ड्रेस पहन आग से खेलीं निया शर्मा, ट्रिप के दौरान आई चोटें, वायरल हो रहे पार्टी के वीडियो
Nia Sharma Party: निया शर्मा ने अपनी एक ट्रिप की फोटोज और वीडियोज शेयर की हैं. इनमें वो आग से खेलती नजर आ रही हैं. सोशल मीडिया पर ये वीडियोज वायरल हैं.

Nia Sharma Party: एक्ट्रेस निया शर्मा अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं. उनका सिजलिंग लुक और पार्टी वीडियोज चर्चा में रहते हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने क ट्रिप के वीडियोज और फोटोज शेयर किए हैं. इनमें वो आग से खेलती नजर आ रही हैं. निया शर्मा ने फायर गेम्स खेले. इनमें वो आग में कूदती और स्टंट करती नजर आईं.
निया शर्मा ने कैप्शन में लिखा- आग से खेलने का तरीका थोड़ा कैजुअल है बस. और हर ट्रिप पर इंजरी होना जरुरी है. अब 2024 पिछला साल है.
निया शर्मा का लुक वायरल
बता दें कि इस दौरान निया बहुत खुश और एक्साइटेड दिखीं. निया ने खूब मस्ती की और साथ में डांस भी किया. उनके लुक की बात करें तो उन्होंने पिंक स्कर्ट और व्हाइट ब्रालेट पहनी थी. उन्होंने अपने हाथ पर फ्लॉवर टैटू भी बनाए. साथ ही ओपन हेयर और मिनिमल मेकअप से लुक कंप्लीट किया. ये थाईलैंड ट्रिप की फोटोज और वीडियोज हैं.
View this post on Instagram
निया ने इससे पहले बीच साइड वीडियो शेयर किए थे. इसमें वो व्हाइट ड्रेस में सुनिधि चौहान के गाने आंख पर डांस करती दिख रही हैं.
इन शोज में दिखीं निया शर्मा
निया के वर्क फ्रंट की बात करें तो उन्होंने काली-एक अग्निपरीक्षा से शुरुआत की थी. ये शो 2010 में आया था. फिर उन्होंने बहनें, एक हजारों में मेरी बहना है, जमाई राजा, खतरों के खिलाड़ी 8, इश्क में मरजावां, नागिन 4, खतरों के खिलाड़ी- मेड इन इंडिया, झलक दिखला जा 10, सुहागन चुड़ैल और लाफ्टर शेफ्स जैसे शोज किए हैं. निया को सबसे ज्यादा फेम शो एक हजारों में मेरी बहना है से मिला. इस शो में उन्होंने कैंसर सर्वाइवर का रोल भी प्ले किया था.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

