तौलिया लपेटकर निया शर्मा ने दिए सिजलिंग पोज, देखकर इस बिग बॉस कंटेस्टेंट का भी मचल गया मन
Nia Sharma Latest Photos: एक्टिंग से ज्यादा निया शर्मा अपने फैशनेबल अंदाज को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. इंस्टाग्राम पर निया के ग्लैमरस अवतार बहुत लाइम-लाइट में रहते हैं.
Nia Sharma Poses In Towel: टीवी अभिनेत्री निया शर्मा इन दिनों डांस रिएलिटी शो झलक दिखला जा 10 (Jhalak Dikhhla Jaa 10) में नजर आ रही हैं. एक्टिंग के अलावा अब एक्ट्रेस अपने डांस स्किल से फैंस का मनोरंजन कर रही हैं. शो में निया के धमाकेदार परफॉर्मेंस देखकर फैंस उनके कायल हो जाते हैं. हालांकि सोशल मीडिया पर अभी भी एक्ट्रेस ने ग्लैमरस तस्वीरों से आग लगाना नहीं छोड़ा है. एक बार फिर निया शर्मा (Nia Sharma) ने तौलिया में पोज देकर इंटरनेट का पारा बढ़ा दिया है.
टॉवल में निया का कातिलाना अंदाज
सोशल मीडिया पर निया शर्मा ने अपनी लेटेस्ट फोटोज (Nia Sharma Latest Photos) अपलोड की हैं जिनमें एक्ट्रेस तौलिया लपेटकर पोज देती नजर आ रही हैं. टीवी की सबसे बोल्ड और ग्लैमरस एक्ट्रेस में शुमार निया शर्मा का ये अवतार फैंस की धड़कनें बढ़ा देने वाला है. एक्ट्रेस ने व्हाइट टॉवल में कातिलाना पोज दिए हैं. तस्वीरें शेयर करते हुए निया ने कैप्शन दिया- 'एक दिन में आप खुद की कितनी प्रशंसा करते हैं..."निया के फैंस भी कॉमेंट बॉक्स में एक्ट्रेस की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.
बिग बॉस के इस कंटेस्टेंट का भी मचल गया मन
छोटे पर्दे की इमेज तोड़कर बहू से बेब्स बनीं निया ने सफेद टॉवल में कहर ढा दिया है. कुछ तस्वीरों में एक्ट्रेस फूलों का गुलदस्ता लेकर पोज देती नजर आ रही हैं. इन तस्वीरों में निया के माथे पर काली बिंदी उनके इस लुक सिजलिंग लुक और भी यूनिक बना रही है. कॉमेंट सेक्शन में बिग बॉस फेम और नागिन-6 एक्टर प्रतीक सहजपाल ने भी निया शर्मा की तारीफ की है, प्रतीक ने लिखा- "और वो बिंदी वाउ..."
View this post on Instagram
लंबे समय पर निया ने किया टीवी पर कमबैक
निया शर्मा ने लंबे समय बाद छोटे पर्दे पर वापसी की है. उन्होंने झलक दिखला जा शो से टीवी पर कमबैक किया है. इससे पहले एक्ट्रेस जमाई राजा, एक हजारों में मेरी बहना जैसे सुपरहिट शोज में काम कर चुकी हैं. एक्टिंग के अलावा निया शर्मा अपने फैशन स्टेटमेंट और स्टाइलिश लुक्स के लिए चर्चा में रहती हैं. निया को उनके हॉट लुक्स के लिए सोशल मीडिया पर बहुत ट्रोल किया जाता है.
यह भी पढ़ें- नव्या नंदा के नाम पर कुछ ऐसा था सिद्धांत चतुर्वेदी का रिएक्शन, एक्टर ने पैपराजी के सामने जोड़ लिए हाथ