Nia Sharma का छलका दर्द, बोलीं- गूगल करने पर मेरे बारे में वो सब लिखा होता है, जो...
Nia Sharma Opened: निया शर्मा ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान खुलासा किया है कि लोग उनके बारे में बहुत ही ज्यादा गंदा लिख देते हैं, जिससे वो बहुत ही ज्यादा दुखीं हो जाती हैं.
![Nia Sharma का छलका दर्द, बोलीं- गूगल करने पर मेरे बारे में वो सब लिखा होता है, जो... Nia Sharma Revealed If Someone Will Search My Name On Google You Will See Only Malfunction Nia Sharma का छलका दर्द, बोलीं- गूगल करने पर मेरे बारे में वो सब लिखा होता है, जो...](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/01/c1155fed6df1f75f96901e0466ec42c0_original.gif?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Nia Sharma Revelation Badly Written About Her: शोबिज़ की इस दुनिया में निया शर्मा (Nia Sharma) का एक लंबा करियर रहा है. एक्ट्रेस ने अपने करियर की शुरुआत एक हजारों में मेरी बहना है से की थी. निया (Nia) खतरों के खिलाड़ी (Khatron Ke Khiladi) में भी नजर आ चुकी हैं. हालांकि इन सभी सालों में निया शर्मा (Nia Sharma) को कई तरह की अफवाहों का सामना करना पड़ा. हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में निया शर्मा (Nia Sharma) ने कहा कि उनके साथ जो भी हुआ, वो उसे डिजर्व नहीं करती थीं. निया शर्मा (Nia Sharma) ने कहा कि इन सालों में एक्ट्रेस ने अपने बारे में कई फालतू बातों को लिखे हुए देखा. एक्ट्रेस ने ये भी कहा कि लोग मेरी एक अलग तरफ की छवि बना चुके हैं, जो बिल्कुल अलग हैं.
जब इंटरव्यू के दौरान निया से पूछा गया कि वो रियल में कैसी हैं? तो निया (Nia Sharma) ने कहा कि मैं वो बिल्कुल भी नहीं हूं, जिसके बारे में बुरी तरह से लिखा जाता है, मैं ये सब तो बिल्कुल भी डिजर्व नहीं करती हूं. निया ने कहा कि लोग उनके लिए लिखते हैं, दिख गए कपड़े, उतर गए कपड़े, ये मैं बिल्कुल भी नहीं हूं. एक्ट्रेस ने कहा कि इन सबकी वजहों से जब कोई मेरे नाम को ऑनलाइन सर्च करता है तो यही बकवास लिखा आता है.
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें:- Aryan Khan: ड्रग्स मामले में क्लीन चिट के बाद कोर्ट पहुंचे आर्यन खान, याचिका दायर की पासपोर्ट की मांग
निया (Nia Sharma) ने कहा कि जो मुझे नहीं जानता है और गूगल करता है तो उसे कुछ और लिखा नहीं मिलता है, बल्कि मेरे बारे में उल्टी-सीधी बातें लिखी होती हैं, जो होता भी नहीं है. निया (Nia Sharma) ने कहा कि सबसे ज्यादा ऐसा हिंदी पब्लिलेशन में होता है. एक्ट्रेस ने कहा कि मैं ऐसी नहीं हूं जो ये कहूं कि मेरे बारे में ऐसा मत लिखो, पर इतना गंद तो मच मचाओ. निया शर्मा (Nia Sharma) को आखिरी बार ज़ी 5 के वेब सीरीज जमाई राजा 2.0 में देखा गया था. इस शो में वो रवि दुबे (Ravi Dubey) के अपोजिट नजर आई थीं. इस साल की शुरुआत में उन्हें म्यूजिक वीडियो फूंक (Phoonk) में देखा गया था.
ये भी पढ़ें:- पति के बिना Mandira Bedi ने कैसे गुजारे 365 दिन? Raj Kaushal की पुण्यतिथि पर एक्ट्रेस ने किया एक खास आयोजन
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)