Nia Sharma: 'मुझे पसंद है उट-पटांग कपड़े पहनना', अपने Weird फैशन सेंस पर बोलीं निया शर्मा
Nia Sharma: निया लंबे समय तक एशिया की सबसे आकर्षक महिलाओं की लिस्ट में शामिल रही हैं. उनके हॉट अवतार, फैंशन, मेकअप और लुक काफी चर्चा में रहे हैं.
![Nia Sharma: 'मुझे पसंद है उट-पटांग कपड़े पहनना', अपने Weird फैशन सेंस पर बोलीं निया शर्मा nia sharma said i like weird outfit and fashion does not care about trolls Nia Sharma: 'मुझे पसंद है उट-पटांग कपड़े पहनना', अपने Weird फैशन सेंस पर बोलीं निया शर्मा](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/04/01152457/WhatsApp-Image-2021-04-01-at-9.46.08-AM.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Nia Sharma Bold Statement: टीवी की सुपरहॉट अभिनेत्री निया शर्मा अपने बोल्ड अवतार को लेकर चर्चा में रहती हैं. इन दिनों निया अपने एक म्यूजिक वीडियो के कारण सुर्खियों में हैं. वह नये प्रोजेक्ट का प्रमोशन कर रही हैं. इस बीच उन्होंने अपने फैशन सेंस पर उठने वाले सवालों पर भी जवाब दिए.
हाल में निया ने मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में अपने अजीबो-गरीब फैशन सेंस पर अपनी बात रखी. जब उनसे पूछा गया कि वह ऐसे कपड़े और फैशन क्यों करती हैं? इसके जवाब में उन्होंने कहा कि, हां मुझे पसंद हैं ऐसे अजीब और उट-पटांग कपड़े पहनना, मैं हमेशा अपने फैशन, मेकअप और स्टाइल में एक्सपेरीमेंट करती रहती हूं, ये मैं हूं, मुझे परफेक्ट और यूनिक चीजें करना पसंद हैं. अगर मेरे कपड़े या लुक कुछ सिंपल-मेसी टाइप होता है तो मुझे अच्छा नहीं लगता है.
निया लंबे समय तक एशिया की सबसे आकर्षक महिलाओं की लिस्ट में शामिल रही हैं. उनके हॉट अवतार, फैंशन, मेकअप और लुक काफी चर्चा में रहे हैं. निया को कई बार सोशल मीडिया पर इस सबके के लिए ट्रोल भी किया गया है. हालांकि वह बिंदास अपनी लाइफ जीती हैं. उन्होंने अब ट्रोल्स को हैंडल करना सीख लिया है.
वर्क फ्रंट की बात करें तो निया इन दिनों म्यूजिक वीडियो और वेब सीरिज का हिस्सा बन रही हैं. उन्होंने टीवी स्क्रीन पर वापस लौटने पर भी हामी भरी है. कुछ अच्छा प्रोजेक्ट मिलते ही है टीवी पर वापसी करेंगी. निया टीवी शो एक हजारों में मेरी बहना है. जमाई राजा, नागिन और खतरों के खिलाड़ी में नजर आ चुकी हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)