Nia Sharma Dance Moves: निया शर्मा के पोल डांस पर फिदा हुए लोग, ये सेलेब्स भी कमेंट्स करने से खुद को नहीं पाए रोक
Nia Sharma Pole Dance Video: निया शर्मा (Nia Sharma) इन दिनों पोल डांस सीख रही हैं. निया शर्मा ने पोल डांस करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर की हैं.
![Nia Sharma Dance Moves: निया शर्मा के पोल डांस पर फिदा हुए लोग, ये सेलेब्स भी कमेंट्स करने से खुद को नहीं पाए रोक nia sharma shares pole dance video on social media showcases some tough moves Nia Sharma Dance Moves: निया शर्मा के पोल डांस पर फिदा हुए लोग, ये सेलेब्स भी कमेंट्स करने से खुद को नहीं पाए रोक](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/22/40daf75b625377558db6e4db09cd3479_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Nia Sharma Pole Dance: टीवी एक्ट्रेस निया शर्मा (Nia Sharma) का डांस नंबर फूंक ले (Phoonkh Le) हाल ही में रिलीज हुआ है. इस गाने के रिलीज के बाद से वह सुर्खियों का हिस्सा बनी हुई हैं. गाने में उनके डांस मूव्स देखकर फैंस दीवाने हो गए हैं. बीते कुछ दिनों से निया पोल डांस (Pole Dance) सीख रही हैं जिसके वीडियो वह आए सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. अब निया ने एक नया वीडियो शेयर किया है जिसमें उनके मूव्स देखकर फैंस चौंक गए हैं. निया का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
निया एक बेहतरीन डांसर हैं ये तो जगजाहिर है. अब वह अपने डांसिंग स्किल में एडऑन करने के लिए निया पोल डांस सीख रही हैं. उनके मूव्स देखकर कहा जा सकता है कि वह इसे सीखने में सक्सेसफुल भी हो रही हैं. निया ने डांस का वीडियो शेयर करते हुए मजेदार कैप्शन लिखा है.
Fun Moments: भरे शो में kajol ने उड़ाया था Ajay Devgan का मजाक, कहा- बेबी वाली उसमें वो बात नहीं..
निया ने लिखा मजेदार कैप्शन
निया शर्मा ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा-कौन इसे मौत का फरमान नहीं पोल डांस कहता है. ऐसा लगता है जैसे आप अपना डेथ वॉरेंट खुद साइन कर रहे हो.
View this post on Instagram
वीडियो देखकर कहा जा सकता है कि निया ये डांस फॉर्म सीखने के लिए कितनी मेहनत कर रही हैं. खासकर दूसरे वीडियो में जिसमें वह सिर्फ अपने पैर लॉक करके पोल पर लटकी हुई हैं. उनका सारा वजन उनके पैरों पर है. इस वीडियो में निया के लिए अपना स्टेप करना मुश्किल हो रहा है मगर वह इसे जाने नहीं देती हैं और पूरा करती हैं.
सेलेब्स ने किए कमेंट
निया के डांस मूव्स देखकर सेलेब्स भी खुद को कमेंट करने से रोक नहीं पा रहे हैं. हर कोई निया की तारीफ कर रहा है. बिग बॉस विनर रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) ने कमेंट किया- वाओ गर्ल. वहीं अर्जुन बिजलानी (Arjun Bijlani) ने कमेंट किया- फाइन. उनके इस वीडियो को हजारों लोग देख चुके हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)