नई दिल्ली: संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत कल सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. इस फिल्म को लेकर राजनीति गर्म है और दिल्ली, नोएडा लखनऊ से लेकर गुजरात तक विरोध प्रदर्शन जारी है. करणी सेना इस फिल्म को देखने के लिए तैयार हो गई है लेकिन विरोध रोकने को तैयार नहीं है. अब इसे लेकर सोशल मीडिया पर भी लोग मजाक उड़ा रहे हैं. टीवी की जानी मानी अभिनेत्री निया शर्मा ने भी इस फिल्म को विरोधियों पर चुटकी ली है.
निया ने ट्विटर पर लिखा है, ''पता नहीं कैसे लोग पूरे समुदाय को दंगा करने और विरोध करने के लिए मना लेते हैं. मैं तो अपने तीन दोस्तों को साथ घूमने के लिए भी नहीं राजी कर पाती हूं.''
दिलचस्प ये था कि इस अभिनेत्री के फैंस ने भी उनकी इस राय से सहमति दिखाई है. एक यूजर ने उन्हें जवाब देते हुए लिखा, ''मैं तो अपने दोस्तों को फिल्म देखने के लिए भी राजी नहीं कर पाती.''
एक यूजर ने लिखा, ''वो लोगों से ऐसा करा पाते हैं तभी तो वो नेता हैं.''
बता दें कि फिल्म पर आरोप है कि इसमें इतिहास से छेड़छाड़ की गई है. राजपूतों और करणी सेना का मानना है कि फिल्म में पद्मिनी और खिलजी के बीच आपत्तिजनक सीन फिल्माए जाने से उनकी भावनाओं को ठेस पहुंची है. पहले ये फिल्म एक दिसंबर को रिलीज होनी थी. लेकिन विवाद बढ़ने के बाद फिल्म की रिलीज डेट टाल दी गई थी. अब फिल्म 24 जनवरी को रिलीज हो रही है. इसमें दीपिका पादुकोण, शाहिद कपूर और रणवीर सिंह मुख्य भूमिका में हैं.
वहीं आपको निया शर्मा के बारे में बता दें कि पिछले दिनों ये अभिनेत्री वेब सीरिज ट्विस्टेड में नज़र आईं थीं. कुछ लोगों ने इसी ट्विट पर उनसे अगला सीजन जल्दी लाने का भी अनुरोध किया. ये अभिनेत्री जी टीवी के सीरियल 'जमाई राजा' में 'रोशनी' के किरदार में बहुत पॉपुलर हुई थीं. साल 2017 में निया शर्मा को एशिया की टॉप 2 सबसे सेक्सी औरतों में शुमार किया गया. ब्रिटेन के अखबार ने निया शर्मा को बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण, आलिया भट्ट और सोनम कपूर से ज्यादा सेक्सी करार दिया है.
निया अपनी बोल्ड और सेक्सी तस्वीरों की वजह से अक्सर ही सोशल मीडिया पर चर्चा में रहती हैं. ये अभिनेत्री कलर्स टीवी के रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी' सीजन 8 में भी नजर आ चुकी हैं.
यहां देखिए निया की कुछ तस्वीरें-