Nia Sharma On Break From Work: टीवी एक्ट्रेस निया शर्मा (Nia Sharma) पिछले कुछ समय से वेब सीरीज और छोटे पर्दे से दूर हैं. सोशल मीडिया पर अपनी ग्लैमरस अंदाज के लिए भले ही वह सुर्खियों में रहती हैं, लेकिन काफी समय से उनके चाहने वालों ने अपनी फेवरेट एक्ट्रेस को छोटे पर्दे या फिर वेब सीरीज में नहीं देखा है. ऐसे में जब हाल ही में निया शर्मा से पूछा गया कि, आखिर वह क्यों एक्टिंग से दूर हैं, तो एक्ट्रेस ने हैरान करने वाला खुलासा किया.
निया शर्मा को नहीं मिल रहा काम!
आखिरी बार 'जमाई राजा 2.0' वेब सीरीज में नजर आईं निया शर्मा ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में बताया है कि, वह अपनी मर्ज़ी से एक्टिंग की दुनिया से दूर नहीं, बल्कि उन्हें काम नहीं मिल रहा है. एक्ट्रेस ने यहां तक कह दिया है कि, वह भिखारी महसूस कर रही हैं और उन्हें काम व पैसों की जरूरत है. टेली टाउन की हॉट एक्ट्रेस निया शर्मा ने 'बॉलीवुड बबल' संग बातचीत में कहा, "मैं उस स्थिति में नहीं हूं, जो अपनी मर्ज़ी से ब्रेक ले सकूं. मैं अभी भी भिखारी हूं, जिसे काम और पैसों की जरूरत है. मैं काम को लेकर ये भी नहीं कह सकती कि, मुझे ब्रेक की जरूरत है. मुझे काम चाहिए."
अच्छे ऑफर की तलाश में हैं निया शर्मा
निया शर्मा ने आगे कहा कि, वह भले ही काम से ब्रेक लेने की स्थिति में नहीं हैं, लेकिन वह फिर भी एक अच्छे काम की तलाश में हैं. उन्होंने कहा, "मैं सही चीज के इंतजार के लिए ब्रेक लेना सही समझती हूं. ये इंतजार 6 महीने या 1 साल लंबी हो सकती है." निया शर्मा ने आगे ये भी खुलासा किया कि, सही काम न मिलने की वजह से वह काफी बुरा महसूस करती हैं. हालांकि, वह उम्मीद करती हैं कि, देर से ही सही उन्हें कुछ अच्छा मिलेगा.
यह भी पढ़ें
Bhool Bhulaiyaa 2: ‘भूल भुलैया 2’ का ये सीन है Kartik Aaryan का फेवरेट, क्या आपने देखी?
Brad Pitt On Retirement: जल्द हॉलीवुड से रिटायरमेंट ले सकते हैं ब्रैड पिट? एक्टर ने खुद कही ये बात