Nia Sharma को पहले सीरियल से नहीं मिली थी पहचान, इस मामले में बॉलीवुड एक्ट्रेस को भी दे चुकी हैं मात
Nia Sharma Life: निया शर्मा आज सक्सेस की बुलंदियों को छू रही हैं. इन दिनों एक्ट्रेस को झलक दिखला जा 10 में जलवा बिखेरते हुए देखा जा रहा है. वैसे निया शुरुआती दौर में एक्ट्रेस नहीं बनना चाहती थीं.
Nia Sharma Unknown Facts: निया शर्मा (Nia Sharma) टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस में से एक हैं और किसा पहचान की मोहताज नहीं हैं. निया सिर्फ अपनी एक्टिंग को लेकर ही नहीं बल्कि ग्लैमरस अंदाज को लेकर भी सुर्खियां बटोरती रहती हैं. निया शर्मा का ताल्लुक दिल्ली से है, उन्होंने टीवी सीरियल से लेकर रियलिटी शोज तक धमाल मचा रखा है.
इन सबके अलावा सोशल मीडिया पर भी निया शर्मा की शानदार फैन फॉलोइंग देखने को मिलती है. वैसे निया आज जिस मुकाम पर पहुंच चुकी हैं, वहां पहुंच पाना उनके लिए बिल्कुल भी आसान नहीं था. इस आर्टिकल के जरिए जानते हैं एक्ट्रेस से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें...
निया शर्मा (Nia Sharma) का रियल नेम नेहा है, उन्होंने दिल्ली से अपनी शुरुआती पढ़ाई की है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो निया का कोई इरादा नहीं था कि वो एक्ट्रेस बनें. निया शर्मा जर्नलिस्ट बनना चाहती थीं जिसके लिए उन्होंने मीडिया स्टडीज में भी डिग्री हासिल की थी. हालांकि, उसके बाद उन्होंने टीवी की दुनिया में कदम रख लिया.
निया शर्मा सिर्फ अपने लुक ही नहीं बल्कि बेबाक बयान को लेकर भी हमेशा चर्चा में रहती हैं. एक्ट्रेस ने अपने करियर की शुरुआत काली-एक अग्निपरीक्षा शो से साल 2010 में की थी. हालांकि वो इस शो के जरिए लोगों में अपनी पहचान बना पाने में कुछ खास कामयाब नहीं हो पाई थीं. उसके बाद निया शर्मा को एक हजारो में मेरी बहना है में देखा गया था.
ये भी पढ़ें:- Akshara Singh को दिल दे बैठे प्रदीप पांडे, किसी और की मोहब्बत को अपना समझने लगे थे एक्टर
इस शो में मानवी की भूमिका निभाकर निया (Nia) ने हर किसी का दिल जीत लिया. इस शो के बाद निया को कभी भी पीछे मुड़कर देखने की जरूरत नहीं पड़ी. इस दिनों निया झलक दिखला जा 10 में नजर आ रही हैं. टीवी इंडस्ट्री में जब निया शर्मा की एंट्री हुई थी, उसके एकदम अलग लुक देखने को मिलता था. लेकिन उन्होंने बाद में अपनी पर्सनैलिटी पर काफी काम किया.
इतना ही नहीं बल्कि निया अपने ग्लैमरस अंदाज की वजह से ही एशिया की सबसे सेक्सी वुमन की लिस्ट में भी शामिल हुईं. इस लिस्ट में प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) के बाद निया को तीसरा स्थान मिला था. निया ने आलिया और कैटरीना कैफ जैसी एक्ट्रेस को पछाड़ दिया था.
ये भी पढ़ें:- Rupali Ganguly को आखिर क्यों सुनने पड़ते थे ताने? एक्ट्रेस ने खुद किया था वजह का खुलासा