जी हां, खबरों की मानें तो निया आने वाले दिनों में विक्रम भट्ट की बेव सीरिज में एक्टिंग करती नजर आएंगी. निया ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक तस्वीर को शेयर किया है जिसमें उन्होंने इस बात की जानकारी दी है.
निया शर्मा जी टीवी के सीरियल 'जमाई राजा' से फेम मिला था. उस सीरियल में निया 'रोशनी' का किरदार निभाया था. 'जमाई राजा' सीरियल के बाद निया को कलर्स टीवी के शो 'कॉमेडी नाइट्स बचाओ ताजा' नजर आई थीं.