निया शर्मा का इंस्टाग्राम हुआ हैक, ट्विटर पर एक्ट्रेस ने जाहिर किया गुस्सा
नई दिल्ली: ऐसे कई मामले देखे जा चुके हैं कि हैकर्स किसी सेलिब्रिटी के सोशल अकाउंट को हैक कर के ऊलजुलूल चीजों को पोस्ट कर देते हैं. हाल ही 'जामई राजा' की एक्ट्रेस निया शर्मा भी हैकर्स का शिकार हो गईं.
जी हां! ये सच है.
निया अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के हैक होने से काफी निराश हुईं और ट्विटर के ऊपर अपनी नाराजगी को जाहिर किया.
WTF!! My Instagram????? ????
— NIA SHARMA (@Theniasharma) April 3, 2017
बाद में जब वह अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को वापस रिकवर करने में सक्षम नहीं हो पाईं तब उन्होंने दुखी मन से ट्विटर पर लिखा 'उन्हें अकाउंट की हैकिंग करने से किस बात की खुशी मिलती है? मैं अपने इंस्टाग्राम को सबसे ज्यादा पसंद करती हूं."
What pleasures do they derive out of hacking an account??? I enjoyed my instagram the most.. Thanx can't do it anymore.!! — NIA SHARMA (@Theniasharma) April 3, 2017
टीवी एक्ट्रेस इन दिनों मनाली में है. कुछ दिन पहले ऐसी खबरें थीं कि वह कलर्स टीवी के एडवेंचरस शो 'खतरों के खिलाड़ी' के साथ टीवी पर वापसी कर रही हैं. कलर्स के इस शो को मशहूर डायरेक्टर रोहित शेट्टी होस्ट करने वाले हैं.
निया शर्मा को स्टार प्लस के सीरियल 'एक हजारों में मेरी बहना है' और जी टीवी के सीरियल 'जमाई राजा' में रोशनी के किरदार से फेम हासिल है. हाल की में इंगलैंड की एक मैगजीन ने निया शर्मा के नाम को एशिया की तीन सबसे सेक्सी महिलाओं की लिस्ट में शुमार किया था.