मुंबई: एक्ट्रेस निधि झा टेलीविजन सीरियल 'गुलाम' में राधिका की भूमिका में दिखाई देंगी. यह एक नई एंट्री होगी. निधि ने कहा कि वह इसका हिस्सा बनने के लिए उत्साहित हैं.


उन्होंने कहा, "जब मुझे राधिका के बारे में बताया गया, तो मैंने एक सेकंड का समय लिए बिना हां कर दिया, क्योंकि भूमिका बहुत अच्छी लगी. पर्दे पर इस तरह की भूमिका मैंने कभी नहीं निभाई, इसलिए इसको लेकर उत्साहित हूं."


टेलीविजन चैनल लाइफ ओके पर टेलिकास्ट होने वाले इस सीरियल की कहानी रंगीला नाम के एक शख्स के इर्द-गिर्द घूमती है. निधि ने कहा, "मैं 'गुलाम' के साथ जुड़ने के लिए उत्साहित हूं क्योंकि यह आजकल टीवी पर देखे जाने वाले सीरियलों से अलग है."

राधिका कुछ रिश्तेदारों के साथ बेरमपुर में फंस जाती है. रंगीला उसकी मदद करता है, गुंडों से बचाता है और जब तक उनकी कार ठीक नहीं हो जाती, उन्हें रहने के लिए घर देता है. हालांकि, वीर को इस बारे में पता चलता है और वह रंगीला को दंडित करने का फैसला करता है और उसे शादी करने के लिए कहता है.