निक्की तम्बोली ने दिवंगत भाई को किया याद, आसमान की तस्वीर शेयर कर लिखा- तुम्हें देख नहीं सकती
बिग बॉस 14 फेम निक्की तम्बोली 'खतरों के खिलाड़ी 11' में हिस्सा लेने के लिए केपटाउन रवाना हो चुकी हैं. उन्होंने फ्लाइट से बादलों और आसमान की एक तस्वीर शेयर करते हुए भाई को याद किया. उन्होंने लिखा कि वह उन्हें नहीं देख सकती हैं.

बिग बॉस 14 फेम निक्की तम्बोली अपनी लाइफ की एक और जर्नी के लिए तैयार हैं. वह एक दिन पहले स्टंट बेस्ड रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी 11' की शूटिंग के लिए केपटाउन के लिए रवाना हो गई हैं. इससे पहले कयास लगाए जा रहे थे कि निक्की तम्बोली शो में हिस्सा लेने के लिए केपटाउन नहीं जाएंगी, क्योंकि हाल में कोरोना संक्रमण के चलते उनके भाई जतिन का निधन हुआ है. वह मात्र 29 साल के थे.
फ्लाइट में रहने के दौरान, निक्की तम्बोली ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर बादल वाले आसमान की एक तस्वीर शेयर की और लिखा, "आपको देख नहीं सकती." इसके साथ उन्होंने रोते हुए इमोजी भी अपने कैप्शन में डाला है. भाई के निधन से उनका दिल टूट गया है और उन्होंने इससे पहले कहा था कि उनका भाई चाहता था कि वह 'खतरों के खिलाड़ी 11' में पार्टिसिपेट करें.
यहां देखिए निक्की तम्बोली की इंस्टा स्टोरी-
वर्क कमिटमेंट
निक्की तम्बोली ने शो में हिस्सा लेने की पुष्टि एक दिन पहले अपने इंस्टाग्राम पर की. उन्होंने लिखा, "मैं अभी अपने जीवन के उस पड़ाव पर हूं, जहां एक तरफ मेरा परिवार है, जो एक क्षति को दूर करने के लिए संघर्ष कर रहा है और दूसरी तरफ मैं, जहां मेरे अपने वर्क कमिटमेंट हैं..जहां मैं दूसरी तरफ अपने करियर के चरम पर हूं."
View this post on Instagram
भाई और परिवार के लिए जा रही हूं
निक्की ने आगे लिखा,"और अगर इन दोनों में से एक विकल्प चुनती हूं तो मेरा मेरा परिवार हमेशा पहले आता है, लेकिन मेरे परिवार और मेरे पिताजी ने मुझे हमेशा कहा है कि अपने सपनों को साकार करो क्योंकि यकीन मानो तुम्हारे सपने पूरे होंगे तो सबसे ज्यादा खुश होने वाला तुम्हारा भाई होगा. मुझे याद है, अस्पताल में भर्ती होने से पहले मेरे भाई ने खतरों के खिलाड़ी के बारे में बात की थी और वह इसको लेकर काफी खुश और एक्साइटेड थे. मैं अपने भाई और परिवार के लिए जा रही हूं."
ये भी पढ़ें-
जानिए Sunny Deol के उस एक डायलॉग के बारे में जिसने उन्हें बना दिया एक्शन फिल्मों की पहली पसंद
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

