द खतरा खतरा शो के सेट पर निक्की तंबोली की हड्डी में लगी चोट, घायल होकर जमीन पर गिर पड़ीं
कॉमेडियन भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया का रिएलिटी शो 'खतरा खतरा खतरा' के सेट पर निक्की तंबोली को चोट लग गई.
![द खतरा खतरा शो के सेट पर निक्की तंबोली की हड्डी में लगी चोट, घायल होकर जमीन पर गिर पड़ीं Nikki Tamboli suffered a bone injury on the sets of Bharti Singh Show The Khatra Khatra द खतरा खतरा शो के सेट पर निक्की तंबोली की हड्डी में लगी चोट, घायल होकर जमीन पर गिर पड़ीं](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/20/b4dc4ef041c75a6169056174d295497c_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
कॉमेडियन भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया का रिएलिटी शो 'खतरा खतरा खतरा' अपने नए सीजन के साथ शुरू हो गया है. शो में एक बार फिर से सेलिब्रिटी कंटेस्टेंट कूद-फांद करते नजर आ रहे हैं. इस बीच शो के सेट पर एक्ट्रेस निक्की तंबोली के घायल होने की खबर सामने आई है.
दरअसल, खतरा खतरा खतरा शो के सेट पर निक्की तंबोली के साथ हादसा हो गया. एक्ट्रेस को गेम खेलने के दौरान चोट लग गई. इस बात की जानकारी खुद एक्ट्रेस ने दी है. निक्की ने इंस्टाग्राम पर इसे लेकर एक स्टोरी शेयर की है. इस स्टोरी में एक्ट्रेस ने बताया कि शो गेम खेलते हुए वो नीचे गिर गई और जिस वजह से उनकी हड्डी में चोट लगी है.
View this post on Instagram
इसे लेकर एक्ट्रेस ने एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें निक्की प्रतीक सहजपाल संग टास्क करते हुए नीचे गिरी नजर आ रही हैं, जबकि फराह खान उन्हें उठने में मदद करती दिख रही हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है - मेरी हड्डियां बहुत बुरी तरह से घायल हुई हैं और मुझे चोट भी आई है, लेकिन जो मुझे प्यार मिला, उस चीज ने मेरे जज्बे को बनाए रखा. इस फोटो में निक्की के स्किन पर लाल निशान भी नजर आ रहा है. बता दें कि निक्की इससे पहले 'खतरों के खलाड़ी 11' के सेट पर घायल हो गई थीं और उन्हें चोट आई थी.
हुनरबाज़ के सेट पर नोरा फतेही संग मिथुन चक्रवर्ती ने हिलाई ऐसी कमरिया कि लगा दी स्टेज पर आग
जब ब्वॉयज हॉस्टल में अपनी पत्नी के साथ रहते थे पकंज त्रिपाठी, किसी को भी नहीं थी खबर और फिर...
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)