पति के निधन के एक महीने बाद दोस्तों के साथ घूमने गईं Nilu Kohli, बताया- कैसे मुश्किल घड़ी में खुद को संभाला
Nilu Kohli On Her Husband Demise: 'छोटी सरदारनी' फेम एक्ट्रेस नीलू कोहली अपनी दोस्तों के साथ घूमने गई हैं. हाल ही में, एक्ट्रेस ने बताया कि पति के निधन के बाद उन्होंने खुद को कैसे संभाला.
Nilu Kohli On Her Husband Demise: ‘छोटी सरदारनी’, ‘घर सेट है’ और ‘पिया घर प्यारा लगे’ जैसे टीवी शोज में काम कर चुकीं एक्ट्रेस नीलू कोहली (Nilu Kohli) के लिए पिछले कुछ महीने काफी कठिन रहे. एक्ट्रेस ने 24 मार्च 2023 को अपने पति हरमिंदर सिंह कोहली (Harminder Singh Kohli) को खो दिया था. उनका बाथरूम में पैर फिसलने से निधन हो गया था. पति के निधन से नीलू एकदम टूट गई थीं. हालांकि, अब एक्ट्रेस खुद को इस मुश्किल घड़ी से निकालने के लिए फ्रेंड्स के साथ बाहर गईं.
पति के निधन के बाद दोस्तों संग बाहर निकलीं नीलू कोहली
हाल ही में, नीलू कोहली ने इंस्टाग्राम पर न्यूयॉर्क से अपनी दोस्तों के साथ कई तस्वीरें शेयर की हैं. व्हाइट आउटफिट में नजर आ रहीं नीलू अपनी दोस्तों के साथ चिल करती हुई दिखाई दे रही हैं. फोटोज के साथ एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, “मैं सीधे खड़ी रही. मैं प्रोटेक्टेड खड़ी हूं, मैं प्यार के साथ खड़ी हूं.”
View this post on Instagram
पति के निधन के नीलू ने खुद के कैसे संभाला
नीलू कोहली ने ईटाइम्स संग बातचीत में जाहिर किया कि कैसे वह पति के जाने के बाद मुश्किल घड़ी से निकलने की कोशिश कर रही हैं. एक्ट्रेस ने कहा, “मेरी फैमिली और फ्रेंड्स हमेशा मेरा सपोर्ट सिस्टम रहे हैं, जिन्होंने मुझे हमेशा मजबूत रहने में मदद की है. इमोशनल डैमेज से बाहर निकलने के अलावा मेरे पास कोई और रास्ता नहीं था.”
फैमिली को बताया अपनी ताकत
एक्ट्रेस ने आगे कहा, “एक्टिंग के प्रोफेशन में रिजेक्शन और नीचे गिरना आम बात है. एक्टर्स के लिए इमोशनल फैक्टर्स जरूर होना चाहिए. मेरे लिए मेरा परिवार मेरी ताकत है, जिन्हें मुझ पर भरोसा है कि मैं किसी दिन इसे बड़ा बनाऊंगी.”
नीलू कोहली टीवी से पहले बॉलीवुड फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. आखिरी बार उन्हें टीवी शो ‘ये झुकी झुकी सी नजर’ में देखा गया था.
यह भी पढ़ें- Nakuul Mehta ने क्यों लिया ‘बड़े अच्छे लगते हैं 3’ में वापसी का फैसला? एक्टर ने बताई असली वजह