सब टीवी के फेमस शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' ने अपने 10 साल पूरे कर लिए हैं. अपने सॉफ्ट कॉमेडी प्लॉट की वजह से ये शो भारत में काफी पसंद किया जाता है. लेकिन जब कवी कुमार आजाद उर्फ 'डॉ हाथी' का निधन हो गया था तब इस शो को एक बड़ा झटका लगा. पिछले काफी वक्त से डॉ हाथी के लिए नए अभिनेता कि तलाश की जा रही थी. आखिरकार 75 दिन बाद डॉ हाथी के केरेक्टर के लिए ये तलाश पूरी हो गई है. अब इस शो में हमें निर्मल सोनी 'डॉ हाथी' का किरदार निभाते हुए नजर आएंगे.
गणपति ट्रैक में नजर आएंगे डॉ हाथी
कवी कुमार आजाद के निधन के बाद शो के निर्माता असित मोदी ने कहा था कि 'डॉ हाथी' का किरदार खत्म नहीं किया जाएगा. उनका रिप्लेसमेंट ढूंढ़ा जाएगा. दो महीने बाद कहा गया कि निर्मल सोनी, जिन्होंने पहले भी 'डॉ हाथी' का केरेक्टर प्ले किया था वो एक बार फिर से इस केरेक्टर को निभा सकते हैं.
निर्मल इस शो में गणपति ट्रैक के वक्त नज़र आएंगे. जहां पर गोकुलधाम सोसाइटी के सदस्यों को बहुत दुखी दिखाया जाएगा क्योंकि वे बाढ़ के कारण भगवान गणेश को सोसायटी में नहीं ला पाते हैं. लेकिन डॉ हाथी भगवान गणेश को अपने सिर रख कर सोसायटी में ले आते हैं. इसके बाद सोसाइटी के लोगों में खुशी छा जाती है.
मां बनने को लेकर भारती सिंह ने किया है बड़ा खुलासा, जानें कब तक बन जाएंगी मां
Bigg Boss 12: क्या खान बहनों ने दीपिका कक्कड़ के दांत लेकर उड़ाया उनका मजाक, कहा इडियट?
निर्मल सोनी पहले भी निभा चुके हैं डॉ हाथी का किरदार
शो में लौटने के बारे में बात करते हुए निर्मल ने कहा, "जीवन एक सर्कल है और मैं 10 साल के बाद फिर से इस शो का हिस्सा बनकर और अपने सभी को-स्टार्स से मिलकर बेहद खुश हूं. मुझे खुशी है कि मुझे 10 साल बाद डॉ हाथी के केरेक्टर को फिर से निभाने का मौका मिला. ताराक मेहता का उल्टा चश्मा का इतने साल तक चलते रहना अविश्वसनीय है. मैं इस शो के निर्माता असित मोदी का मेरे नाम पर फिर से विचार करने के लिए आभारी हूं.''
गौरतलब है कि 2008 में जब यह शो शुरू हुआ था उस वक्त निर्मल सोनी ने ही 1 साल तक 'डॉ हाथी' का किरदार निभाया था.
श्रीसंत ने किया बिग बॉस के घर को छोड़ने का फैसला, ये झगड़ा है वजह
KBC 10: ऑटो ड्राइवर का बेटा बना लखपति, पढ़ाई के लिए बेचे पापड़