मुंबई: अभिनेत्री निशा पारीक टेलीविजन धारावाहिक 'टीवी के उस पार' में एक छोटे शहर की लड़की संतोषी कुमारी की भूमिका में नजर आएंगी. चैनल की ओर से जारी बयान के मुताबिक, इस धारावाहिक में एक ऐसी मां का रोल है, जिस पर हमेशा टीवी देखते रहने की धुन सवार है. इसमें दिखाया गया है कि वह किस तरह अपनी जिंदगी की स्थितियों को संभालती है. इसमें जिंदगी के कई उतार-चढ़ाव देखने को मिलते हैं.


निशा छोटे शहर की पारंपरिक और शिष्ट लड़की के तौर पर नजर आएंगी, जो सभी घरेलू काम जानती है और सभी परंपराओं का पालन करती है. निशा 'जोधा अकबर' और 'उड़ान' जैसे धारावाहिकों से मशहूर हुई हैं.