Nisha Rawal ने एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर पर तोड़ी चुप्पी, करण मेहरा पर लगाया ये आरोप
Nisha Rawal On Extra Marital Affair: टीवी एक्ट्रेस निशा रावल ने पूर्व पति करण मेहरा द्वारा लगाए गए एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर पर अपनी चुप्पी तोड़ी है.
Nisha Rawal On Extra Marital Affair: निशा रावल और करण मेहरा टीवी इंडस्ट्री के उन कपल्स में से एक थे, जो अपनी केमिस्ट्री के लिए सुर्खियां बटोरते थे, लेकिन आज वे एक-दूसरे पर आरोप लगाते हुए चर्चा में रहते हैं. निशा ने पहले करण मेहरा (Karan Mehra) पर मारपीट और एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर का आरोप लगाया था, फिर ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) फेम एक्टर ने भी पत्नी पर एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर का आरोप लगाया था. अब निशा रावल ने इस पर अपनी चुप्पी तोड़ी है.
एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर पर निशा रावल का रिएक्शन
एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में निशा रावल (Nisha Rawal) ने करण मेहरा द्वारा लगाए गए आरोपों को खारिज किया है. साथ ही एक्टर पर सिंपैथी कार्ड (Sympathy Card) खेलने का आरोप लगाया है. एक्ट्रेस ने कहा, “प्लीज बंद करें इसे. यह एक ड्रामा बन रहा है और यह एक मीडिया ट्रायल बन रहा है. इसे सभ्य तरीके से करिए. मैं असुरक्षित महसूस करती हूं. ये सब करना बंद करें. मैं अपने और अपने बच्चे के लिए डरी हुई हूं. क्या होगा अगर कल मेरा बच्चा ये वीडियो देखे, या मैं उसके साथ घर से बाहर निकलूं और लोग उसके सामने कुछ कहे?”
करण पर सिंपैथी कार्ड खेलने का आरोप
निशा रावल ने करण मेहरा पर पलटवार करते हुए उन पर सिंपैथी कार्ड खेलने का आरोप लगाया है और उनसे गुजारिश की है कि, उन्हें अपनी जिंदगी जीने दें. एक्ट्रेस ने कहा, “आखिर में, मैं सिंपैथी कार्ड नहीं खेल रही हूं. असल में करण सिंपैथी कार्ड खेल रहा है. मैं एक स्वस्थ वातावरण में अपने बच्चे की परवरिश करना चाहती हूं. अगर करण मेहरा योगदान नहीं दे सकते हैं तो कृपया पीछे हट जाएं. मुझे अपनी जिंदगी जीने दो.”
निशा रावल ने दोस्तों पर साधा निशाना
एक्ट्रेस ने आगे कहा, “मैं इन लोगों पर ध्यान नहीं देना चाहती. मुझे लगता है कि उन्हें अपने काम पर ध्यान देना चाहिए. ऐसे लोग ड्रामा कर रहे हैं. आप दोस्ती निभा रहे हैं? जब आपका दोस्त विवाद का हिस्सा हो और वह बाहर जाकर इस बारे में बहुत कैजुअली बात करता है. मैं जो कुछ भी कर रही हूं, मैं अपने बच्चे के लिए कर रही हूं. अगर करण कुछ करना चाहते हैं तो एक उचित कानूनी प्रक्रिया है.”
यह भी पढ़ें