निशा ने इंस्टाग्राम पर बेबी बंप की तस्वीर को शेयर कर के अपने चाहने वालों को ये बताया था कि वह प्रेग्नेंट हैं. इस खूबसूरत एक्ट्रेस ने दो खूबसूरत तस्वीर का कोलाज बना कर अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है. दो तस्वीर के इस कोलाज की एक तस्वीर में निशा ने अपने पति करण मेहरा को गले से लगा रखा है. दूसरे में वह अपने बेबी बंप के साथ नजर आ रही हैं
निशा की हालिया पोस्ट की बात करें तो उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरों को शेयर किया है जिसमें वह काफी क्यूट नजर आ रही हैं.
इन तस्वीरों को देखने के बाद ऐसा कहा जा सकता है कि निशा अपनी प्रेग्नेंसी के मोमेंट को काफी एंजॉय कर रही हैं. निशा के पति करण मेहरा स्टार प्लस के मशहूर सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में ‘नैतिक’ का किरदार निभाते थे. कुछ दिनों पहले स्टार प्लस के सीरियल को अलविदा कहने के बाद वह ‘बिग बॉस’ के सीजन 10 में सेलिब्रिटी कंटेस्टेंट के तौर पर नजर आए थे.