Nitesh Pandey Death:'ओम शांति ओम' में शाहरुख खान के असिस्टेंट बने थे नितेश, कई टीवी सीरियल और फिल्मों में निभाए अहम रोल
Nitesh Pandey Death: फेमस टीवी एक्टर नितेश पांडे अब इस दुनिया में नहीं रहे हैं. उनका कार्डियक अरेस्ट से 51 साल की उम्र में निधन हो गया. नितेश ने कई टीवी सीरियलों और फिल्मों में काम किया था.
Nitesh Pandey Death: पॉपुलर टीवी एक्टर नितेश पांडे का 51 साल की उम्र में कार्डियक अरेस्ट से निधन हो गया है. उन्हें आखिरी बार स्टार प्लस के बेहद फेमस शो ‘अनुपमा’ में धीरज के रोल में देखा गया था. नितेश पांडे के निधन से टीवी इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है. नितेश ने अपने करियर में तमाम सीरियल्स और फिल्मों में अहम किरदार निभाए थे और अपनी खास पहचान बनाई थी.
नितेश पांडे ने कई टीवी सीरियल में निभाए अहम रोल
नितेश पांडे लगभग 25 सालों से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का हिस्सा रहे. उन्होंने बड़े पैमाने पर टीवी, थिएटर और सिनेमा में काम किया. उन्होंने 90 के दशक की शुरुआत में थिएटर में अपना करियर शुरू किया और टेलीविजन पर कई शो किए. नितेश के टीवी सीरियल्स की बात करें तो उन्होंने ‘तेजस’, ‘मंजिल अपनी अपनी’, ‘साया’, ‘अस्तित्व एक प्रेम कहानी’, ‘जस्टजू’ और ‘दुर्गेश नंदिनी’, इंडिया वाली मां, हीरो-गायब मोड ऑन जैसे शो में अहम किरदार निभाए थे. उन्हें आखिरी बार छोटे पर्दे पर ‘प्यार का दर्द है मीठा मीठा प्यारा प्यारा’ में और ‘अनुपमा’ सीरियल में धीरज की भूमिका में देखा गया. नितेश का उनका एक प्रोडक्शन हाउस भी था.
नितेश पांडे ने अपने करियर में की फिल्मों में किया काम
वहीं नीतेश की फिल्मों की बात करें तो उनकी सबसे प्रॉमिनेंट फिल्मों में शाहरुख खान स्टारर ‘ओम शांति ओम’ थी. वे ‘खोसला का घोसला और 'दबंग 2', बधाई दो, रंगून, हंटर, बाजी, मेरे यार की शादी है, मदारी जैसी कई फिल्मों में भी नजर आए थे.
View this post on Instagram
नितेश पांडे ने की थी दो शादियां
नितेश पांडे की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने दो शादियां की थीं. नितेश ने 1998 ने अश्विनी कालसेकर से शादी की थी. हालांकि इनकी शादी ज्यादा लंबे समय तक नहीं चली और कपल ने साल 2002 में तलाक ले लिया था. इसके बाद नितेश ने टीवी एक्ट्रेस अर्पिता पांडे संग सात फेरे लिए थे. नितेश के निधन से अर्पिता काफी सदमे में हैं और उन्हें इस पर यकीन ही नहीं हो रहा है कि हंसते-मुस्कुराते रहने वाले नितेश अब इस दुनिया में नहीं रहे हैं.