Nitesh Pandey Death: होटल के कमरे में बेहोश मिले थे नितेश पांडे, जाने- पुलिस ने स्टेटमेंट में और क्या कहा?
Nitesh Pandey Death: नितेश पांडे टीवी के काफी फेमस एक्टर थे. उनकी 51 साल की उम्र में कार्डियक अरेस्ट की वजह से एक होटल में मौत हो गई. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
![Nitesh Pandey Death: होटल के कमरे में बेहोश मिले थे नितेश पांडे, जाने- पुलिस ने स्टेटमेंट में और क्या कहा? Nitesh Pandey was found unconscious in the hotel room know police statement on actor death Nitesh Pandey Death: होटल के कमरे में बेहोश मिले थे नितेश पांडे, जाने- पुलिस ने स्टेटमेंट में और क्या कहा?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/24/2ad9cf8689a06686eb3d0370daece7ef1684915013449209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Nitesh Pandey Death: टीवी के बेहद पॉपुलर एक्टर नितेश पांडे का महाराष्ट्र के नासिक के इगतपुरी में एक होटल में कार्डियक अरेस्ट के बाद निधन हो गया. वे 51 साल के थे. एक्टर की मौत से उनका परिवार, फ्रेंड्स और फैंस गहरे सदमे में हैं. वहीं अब नितेश पांडे की मौत पर पुलिस ने ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी की है.
कमरे में बेहोश मिले थे नितेश पांडे
पुलिस की स्टेटमेंट के मुताबिक, “ मंगलवार सुबह से लेखक-अभिनेता नितेश पांडे इगतपुरी के होटल ड्यू ड्रॉप में ठहरे हुए थे.शाम को एक्टर ने खाने का ऑर्डर दिया था. इसके बाद जब ऑर्डर डिलीवर करने के लिए उनके कमरे का दरवाजा खटखटाया गया तो उन्होंने दरवाजा नहीं खोला. ऐसे में स्टाफ के एक सदस्य ने मास्टर चाबी की मदद से दरवाजा खोलकर देखा. अंदर नितेश पांडे बेहोशी की हालत में गिरे हुए थे.”
अस्पताल ले जाने पर नितेश को डॉक्टरों ने कर दिया था मृत घोषित
पुलिस ने आगे बताया, “ नितेश पांडे को होटल प्रबंध ने ज रात 2 बजे इगतपुरी के ग्रामीण अस्पताल में दाखिल कराया था. लेकिन डॉक्टरों ने वहां दाखिल करने से पहले ही उन्हें मृत घोषित कर दिया था. इगतपुरी पुलिस मामले की आगे की तफ्तीश करने में जुटी हुई है.” फिलहाल पुलिस को एक्टर की पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है. पुलिस होटल के स्टाफ और करीबियों से भी पूछताछ कर रही है.
25 सालों से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से जुड़े थे नितेश
नितेश ने 90 के दशक की शुरुआत में थिएटर से अपना करियर शुरू किया था. इसके बाद उन्होंने छोटे पर्दे की और रुख किया और कई टेलीविजन शो किए. नितेश के टीवी सीरियल्स की बात करें तो उन्होंने ‘तेजस’, ‘मंजिल अपनी अपनी’, ‘साया’, ‘अस्तित्व एक प्रेम कहानी’, ‘जस्टजू’ जैसे शो में अहम किरदार निभाए थे. उन्हें आखिरी बार छोटे पर्दे पर ‘प्यार का दर्द है मीठा मीठा प्यारा प्यारा’ में और ‘अनुपमा’ सीरियल में धीरज की भूमिका में देखा गया. नितेश का खुद का एक प्रोडक्शन हाउस भी था. नितेश ने कई फिल्मों में भी काम किया. इनमें शाहरुख खान स्टारर ‘ओम शांति ओम’, ‘खोसला का घोसला, 'दबंग 2', बधाई दो, रंगून, हंटर, बाजी, मेरे यार की शादी जैसी फिल्में शामिल हैं.
ये भी पढ़ें: -Vaibhavi Upadhyay Death: ‘साराभाई वर्सेस साराभाई’ एक्ट्रेस वैभवी उपाध्याय का निधन, कार एक्सीडेंट में हुई मौत
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)