फीमेल फैन की आत्महत्या से सदमे में हैं इश्कबाज फेम नीति ट्रेलर, इंस्टाग्राम पर लिखा ये इमोशनल पोस्ट
अभिनेत्री नीति टेलर की एक फैन ने 25 मार्च को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इसका पता चलते नीति काफी दुखी हो गईं. नीति ने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखकर अपने सभी फैंस को ऐसा कोई भी कदम न उठाने की सलाह दी.
![फीमेल फैन की आत्महत्या से सदमे में हैं इश्कबाज फेम नीति ट्रेलर, इंस्टाग्राम पर लिखा ये इमोशनल पोस्ट Niti Taylor's Female Fan Suicide, Niti Wrote Emotional Post on Instagram फीमेल फैन की आत्महत्या से सदमे में हैं इश्कबाज फेम नीति ट्रेलर, इंस्टाग्राम पर लिखा ये इमोशनल पोस्ट](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/03/29120416/pjimage-12.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
स्टार प्लस के टीवी शो 'इश्कबाज' में नजर आई नीति टेलर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखकर सबको हैरान करने वाली खबर दी. दरअसल नीति ने ये पोस्ट अपनी एक फैन के लिए लिखा था. 25 मार्च को नीति की एक फीमेल फैन ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. नीति को जैसे ही इस बात का पता चला वो काफी दुखी हो गईं. नीति ने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखकर मृतक को श्रद्धांजली दी और अपना दुख जाहिर किया.
नीति ने लिखा "मैं आज सुबह बहुत ही भारी मन से उठी. मैं एक लड़की की सुसाइड की खबर सुनकर हैरान रह गई. मैं उन्हें व्यक्तिगत रूप से नहीं जानती थी, लेकिन वो मेरी प्रशंसक थीं. हमारे आस-पास बहुत सारे दुखी लोग हैं और हम उनसे दूर नहीं भाग सकते हैं. लेकिन सिर्फ निराश होने से कुछ नहीं होगा. हमें इस पर कार्रवाई करनी होगी. मुझे पता है कि यह दुनिया आसान नहीं है, हर किसी का संघर्ष अलग होता है. हर कोई हमें समझ नहीं सकता. हम मरना नहीं चाहते हैं, बस चाहते हैं कि दर्द दूर हो जाए."
नीति ने आगे लिखा कि कृपया समझें- आप अकेले नहीं हैं. दुनिया एक बेहतर जगह है. हम सब यहां किसी कारण से हैं, इसलिए कभी हार मत मानिए. क्योंकि अगर आप खुद को मारते हैं, तो आप उन लोगों को भी मारने जा रहे हैं जो आपसे प्यार करते हैं. ऐसा कुछ भी करने से पहले वो मुझे कॉल कर सकती थी. मैं हर मुमकिन मदद करने की कोशिश करूंगी."
बता दें कि नीति 'लाल इश्क' 'गुलाल' जैसे टीवी सीरियल्स में नजर आ चुकी हैं. इसके अलावा को साउथ की भी कई फिल्मों काम कर चुकी हैं. नीति को आखिरी बार 'इश्कबाज़' में देखा गया था. उनका ये शो 15 मार्च को ऑफएयर हो गया.
राजनीति का गिरता स्तर, जया प्रदा को लेकर समाजवादी पार्टी के नेता ने दिया बेहद आपत्तिजनक बयान
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)