बिग बॉस-10 कंटेस्टेंट नितिभा कौल बनी मॉडल, फोटोशूट में लग रही हैं डॉल
![बिग बॉस-10 कंटेस्टेंट नितिभा कौल बनी मॉडल, फोटोशूट में लग रही हैं डॉल Nitibha Kaul Of Bigg Boss 10 Turns Model Looks Like A Doll At Wedding Show Photoshoot बिग बॉस-10 कंटेस्टेंट नितिभा कौल बनी मॉडल, फोटोशूट में लग रही हैं डॉल](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/02/26114141/nitibha.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: खूबसूरत 'गूगल गर्ल' नितिभा कौल को टीवी रियलिटी शो 'बिग बॉस-10' में एक आम कंटेस्टेंट के तौर पर देखा गया था. रिपोर्ट के मुताबिक बिग बॉस-10 के विनर मनवीर गुज्जर को उनके साथ स्टार प्लस के मशहूर डांसिंग रियलिटी शो 'नच बलिए' के आने वाले सीजन में जाड़ी के तौर पर हिस्सा लेने के लिए अप्रोच किया गया था.
इन दिनों नितिभा दिल्ली में होने वाले कई इवेंट में जज के रूप में नजर आ रही हैं. नितिभा कई तरह के शो में भी शरीक हो रही हैं जिसमें वो अपने गानों से समा बांध दे रही हैं.
नितिभा अब एक मॉडल बन गई हैं और 'माइन एन यूर वेडिंग शो' नाम के फेमस ब्रैंड के साथ अपना पहला काम भी शुरु कर चुकी हैं.
Coming soon! #mnyws2017 A post shared by Nitibha Kaul (@nitibhakaul) on
गुलाबी रंग के इस ड्रेस में नितिभा एक डॉल की तरह नजर आ रही हैं. अपने काम की शुरुआत के लिए उन्होंने अपना पहला फोटोशूट पूरा कर लिया हैं.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)