3-4 साल से नहीं मिला काम, डिप्रेशन का चल रहा था इलाज, टीवी एक्टर नितिन चौहान की सुसाइड की वजह आई सामने
Nitin Chauhan Death: टीवी एक्टर नितिन चौहान ने 35 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया. वहीं अब पुलिस ने कंफर्म किया है कि एक्टर ने सुसाइड की थी.
![3-4 साल से नहीं मिला काम, डिप्रेशन का चल रहा था इलाज, टीवी एक्टर नितिन चौहान की सुसाइड की वजह आई सामने Nitin Chauhan tera yaar hoon main fame actor Committed Suicide as he was not getting work for 3 to 4 years 3-4 साल से नहीं मिला काम, डिप्रेशन का चल रहा था इलाज, टीवी एक्टर नितिन चौहान की सुसाइड की वजह आई सामने](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/11/09/64e6d7facb9b536a51a3c7435a7d8cdf1731141724104209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Nitin Chauhan Death: गुरुवार, 7 नवंबर को ‘स्प्लिट्सविला 5’ फेम नितिन चौहान 35 साल की उम्र में मुंबई में मृत पाए गए थे. एक्टर के अचानक निधन से इंडस्ट्री में मातम पसरा हुआ है. वहीं नितिन के कुछ फ्रेंड्स ने दावा किया कि एक्टर ने सुसाइड की थी. मुंबई पुलिस ने भी एक्टर की आत्महत्या की पुष्टि की है. वहीं अब नितिन चौहान की पत्नी ने पूरे मामले पर चुप्पी तोड़ी है और एक्टर की सुसाइड की वजह भी बताई है.
काम ना मिलने से डिप्रेशन में थे नितिन चौहान
इंडियन एक्ट्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक डिंडोशी पुलिस ने बताया है कि नितिन चौहान डिप्रेशन का इलाज करा रहे थे. पुलिस ने आगे बताया कि दिवंगत एक्टर की पत्नी ने अपनी स्टेटमेंट में खुलासा किया है कि नितिन को पिछले तीन से चार सालों से कोई काम नहीं मिल रहा था, जिससे उनकी मेंटल हेल्थ काफी बिगड़ती जा रही थी. नितिन चौहान का काम नहीं मिला तो उन्होंने कथित तौर पर आइसक्रीम बिजनेस शुरू करने की कोशिश की. हालांकि उनका ये काम भी नहीं चला जिससे उनकी फैमिली में टेंशन बढ़ गई था.
पंखे से लटककर की आत्महत्या
रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने बताया जिस दिन नितिन चौहान का निधन हुआ, उस दिन उनकी पत्नी अपनी बेटी के साथ बगीचे में थीं. जब वे लौटे और घंटी बजाई तो किसी ने जवाब नहीं दिया. दरवाज़ा अंदर से बंद था उन्होंने मदद के लिए आवाज लगाई और किसी तरह दरवाजा तोड़कर अंदर घुसी तो उन्होंने नितिन को पंखे से लटका हुआ देखा. नितिन को फौरन अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
नितिन ने कई टीवी शो किए थे
नितिन ने दादागिरी 2 शो जीता था और इसी शो की वजह से उन्हें फेम मिला था. बाद में नितिन एमटीवी स्पिल्ट्सविला 5 और क्राइम पेट्रोल, जिंदगी डॉट कॉम, फ्रेंड्स समेत कई शो में नजर आए. नीतिन को आखिरी बाद साल 2022 में सब टीवी के शो तेरा यार हूं मै में देखा गया गया था.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)