Nitish Bharadwaj Personal Life: महाभारत फेम एक्टर नीतीश भारद्वाज अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर पिछले कुछ समय से खबरों में हैं. हाल ही में उन्होंने पत्नी स्मिता घाटे पर मेंटल हैरेसमेंट और बेटियों से न मिलने देने के आरोप लगाए थे और उनके खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी. अब स्मिता ने ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी करते हुए नीतीश के आरोपों को झूठा बताया है. 


नीतीश के आरोपों के पत्नी ने बताया झूठा


स्मिता ने मेंशन किया- मैं स्मिता भारद्वाज, नीतीश भारद्वाज की पत्नी. माइनर बेटियों को प्रोटेक्ट करने के लिए मुझे लगा कि अब स्टेटमेंट रिलीज करना जरुरी हो गया है. पब्लिक स्टेटमेंट रिलीज करना इसीलिए भी जरुरी है क्योंकि मेरे पति नीतीश लगातार झूठे स्टेटमेंट दे रहे हैं और गलत इल्जाम लगा रहे हैं. साथ ही मीडिया में भी गलत बयान दे रहे हैं. जहां तक मेरी अपनी बेटियों के कथित अपहरण की बात है, मेरी छवि खराब करने के लिए झूठे और दुर्भावनापूर्ण आरोप लगाए जा रहे हैं.


आगे उन्होंने कहा- बल्कि नीतीश ने खुद फैमिली कोर्ट में ये कहा था कि उन्होंने बेटियों से सेम लैंडलाइन नंबर पर बात की है. फोन नंबर उन्हें नहीं पता है ये उनका दावा गलत है. उनके बयान में ये भी कहा गया कि अगर नीतीश को अपनी बेटियों की इतनी ही चिंता थी, तो वो मेरे कानूनी प्रतिनिधि, मुचुअल रिलेटिव्स या फैमिली मेंबर्स से कॉन्टैक्ट करके उनसे बात कर सकते थे, लेकिन उन्होंने ये कानूनी रास्ता चुना.


नीतीश ने लगाए थे ये इल्जाम
बता दें कि नीतीश ने पत्नी स्मिता के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी. स्मिता पर आरोप लगाते हुए कहा था कि स्मिता उन्हें बेटियों देव्यानी और Shivranjani से मिलने नहीं देती हैं और न ही बात करने देती हैं. उनके स्कूल चेंज करती रहती हैं. इसस नीतीश की मेंटल कंडीशन पर असर पड़ रहा है.  


नीतीश की पत्नी स्मिता IAS हैं. नीतीश और स्मिता की शआदी 2009 में हुई थी. 2019 में उन्होंने फैमिली कोर्ट में तलाक की अर्जी दी थी. उनका के अभी पेंडिंग है.


ये भी पढ़ें- पाकिस्तानी राइटर Yasir Hussain ने इंडियन टीवी शोज को बताया घटिया, बोले- इंतिहाई जहर ड्रामा है