नई दिल्ली: अभिनेता नीतीश भारद्वाज एकलौते ऐसे कलाकार हैं, जिन्होंने तीन बड़े पौराणिक धारावाहिकों में तीन बड़े रोल निभाए. खास बात ये है कि उन्होंने छोटे परदे पर विष्णु के तीन अवतारों को जिया, जिनमें 'महाभारत' में कृष्ण का रोल, 'विष्णुपुराण' में विष्णु का और 'रामायण' में राम का रोल शामिल है. इतने बड़े-बड़े रोल निभाने वाले नीतीश ने ख्वाहिश जताई है कि अगर उन्हें मौका मिले तो वो अब नारद का रोल निभाना चाहेंगे.
एक कार्यक्रम में नीतीश भारद्वाज ने नारद का रोल निभाने की अपनी ख्वाहिश की वजह भी बताई. उन्होंने कहा कि नारद खुद भगवान विष्णु के सेवक हैं और दूत भी. और इसलिए वो हर वक्त नारायण-नारायण भी करते हैं. उन्होंने कहा कि नारद भगवान विष्णु का ही सारा काम करते रहते हैं. उनके मुताबिक वो विष्णु का रोल तो निभा ही चुके हैं. ऐसे में उन्होंने कहा है कि अब वो नारद का रोल निभाना चाहेंगे.
आपको बता दें कि तीन भगवान, कृष्ण, विष्णु और राम में से नीतीश को सबसे ज्यादा प्यार विष्णु के किरदार के लिए मिला. इस रोल को दर्शकों ने काफी पसंद किया था.
गौरतलब है कि बीते रोज़ 2 जून को नीतीश भारद्वाज ने अपना 57वां जन्मदिन मनाया. बता दें कि नीतीश टीवी और फिल्म अभिनेता के साथ-साथ निर्देशक, लेखक प्रोड्यूसर और वेटरीनरी डॉक्टर भी हैं. साथ ही वो पूर्व सांसद भी रह चुके हैं.