सलमान खान का शो बिग बॉस भारतीय टेलीविजन पर सबसे ज्यादा फॉलो किया जाने वाला और लोकप्रिय रियलिटी शो है. बिग बॉस को भारत में सबसे बड़ा रियलिटी शो माना जाता है क्योंकि यह लॉन्च होने से पहले ही सोशल मीडिया पर अधिक से अधिक बज्ज क्रिएट करता है. यह शो खासतौर पर विवादों में घिरे रहने के लिए भी जाना जाता है. शो का बीता सीजन दर्शकों को अपनी तरफ आकर्षित करने में नाकाम रहा. हालांकि, बिग बॉस 12 में दीपिका कक्कड़, करणवीर बोहरा, नेहा पेंडसे और श्रीति रोडे जैसे नाम शामिल थे, बावजूद इसके यह शो टीआरपी चार्ट में अपनी खास जगह नहीं बना पाया.


बिग बॉस 11 के बाद सभी की निगाहें बीबी 12 पर थीं, लेकिन यह सीजन काफी उबाऊ साबित हुआ और फैंस ने सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी जाहिर की. टीवी की लोकप्रिय बहू दीपिका कक्कड़ ने बिग बॉस 12 की विजेता ट्रॉफी के लिए श्रीसंत, दीपक ठाकुर, रोमिल चौधरी और करणवीर बोहरा को में मात दी.


फैंस बिग बॉस 13 का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, पहले हमने आपको यहां तक ​​बताया था कि शो को नई लोकेशन मिल सकती है. पिछली बार की तरह इस बार इस शो को लोनावला में नहीं शूट किया जाएगा.



हालिया रिपोर्ट के मुताबिक, एक फ्लॉप सीज़न के बाद बिग बॉस के निर्माताओं ने अगले सीज़न के लिए कुछ नए बदलाव करने का फैसला किया है. जी हां, आपने उसे सही पढ़ा है. निर्माताओं ने जाहिर तौर पर बिग बॉस के आने वाले सीज़न से आम लोगों के कॉन्सेप्ट को खत्म करने का फैसला किया है. इस बारे में एक एंटरटेन्मेंट पोर्टल की रिपोर्ट में कहा गया है.


एक सूत्र ने बॉलीवुडलाइफ को बताया, "यह निर्णय पिछले साल से चली आ रही बहस के बाद लिया गया है, जहां आम कंटेस्टेंट की पसंद पर सख्ती से सवाल उठाए गए थे."


हमने 2016 में सीजन दस के बाद से बिग बॉस के घर में एंट्री करने वाले आम लोगों की कॉन्सेप्ट को देखा है जब मनु पंजाबी और मनवीर गुर्जर को लोगों ने काफी पसंद किया.



दिलचस्प बात यह है कि कुछ सीज़न (सीज़न 1, 2 और 6) में कॉमनर्स थे, लेकिन बिग बॉस में हिस्सा लेने वाले कॉमनर्स 2016 के बाद शो के कॉन्सेप्ट का अहम हिस्सा बन गए. निर्माताओं ने तीन साल पहले इसे सेलेब्स बनाम कॉमनर्स के रूप में बदल दिया. इस सीज़न को मनवीर गुर्जर ने जीता था जिन्होंने फिनाले में बानी जे और लोपा मुद्रा को शो में मात दी थी.