Bigg Boss 12: शो में आया नया ट्विस्ट, इविक्शन से बच गए ये कंटेस्टेंट
Bigg Boss 12: सलमान खान ने हैप्पी क्लब को बड़ा सरप्राइज दिया है.
रिएलिटी शो 'बिग बॉस 12' में आज वीकेंड का वार एपिसोड के दौरान कई मजेदार ट्विस्ट देखने को मिलेंगे. आज के एपिसोड में सलमान खान ने सिर्फ बिग बॉस बनने वाले हैं, बल्कि इविक्शन को लेकर चौंकाने वाला फैसला भी लेने वाले हैं. सलमान खान पहले ही एलान कर चुके हैं कि रोमिल चौधरी सबसे ज्यादा वोट पाने की वजह से इस हफ्ते सेफ रहेंगे.
मीडिया रिपोर्ट्स में तो यह भी दावा किया जा रहा है रोमिल के बाद दीपक भी इस हफ्ते बेघर होने से बच गए हैं और अब इविक्शन की तलवार सिर्फ सोमी-सुरभि पर लटकी हुई है. इससे पहले सोमवार को श्रीसंत ने अपनी पावर का इस्तेमाल करते हुए हैप्पी क्लब के सभी मेंबर्स को बेघर होने के लिए नॉमिनेट कर दिया था.
#Exclusive and #Confirmed!
There is no elimination this week Retweet if you are happy now😂 Like if sad😓 — The Khabri (@TheKhbri) November 9, 2018
ये पूरा हफ्ते हैप्पी क्लब के लिए काफी इमोशनल रहा, क्योंकि रोमिल, सुरभि, दीपक और सोमी को लग रहा था कि किसी भी एक कंटेस्टेंट के जाने से सारा क्लब टूट जाएगा. हालांकि अब सलमान खान हैप्पी क्लब को एक बड़ी राहत दे सकते हैं.
Aayi hai iss hafte ke eliminations ki baari! Kaunse contestant ka hoga safar yahi khatam? Jaaniye elimination ka result, aaj raat 9 baje. #BB12 #BiggBoss12 #WeekendKaVaar pic.twitter.com/pDL5RGzCut
— Bigg Boss (@BiggBoss) November 11, 2018
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस हफ्ते सोमी को सबसे कम वोट मिले थे. ऐसे में सोमी का घर से बेघर होना पूरी तरह तय हो गया था. पर रोमिल, दीपक और सुरभि ने सलमान खान से मांग की कि वो सोमी को बेघर होने से बचा लें. सलमान खान ने हैप्पी क्लब की इस मांग को मानते हुए इस हफ्ते के इविक्शन को टाल दिया है.
बिग बॉस बने सलमान खान, इन कंटेस्टेंट्स को देंगे तगड़ा झटका
ऐसी खबरें हैं कि इस हफ्ते इविक्शन टलने के बाद भी हैप्पी क्लब के टूटने का खतरा पूरी तरह से टला नहीं है. रिपोर्ट्स हैं कि इन चारों कंटेस्टेंट्स को अगले हफ्ते भी नॉमिनेट रखा जा सकता है.