रिएलिटी शो 'बिग बॉस 12' में आज से नए हफ्ते की शुरुआत होने जा रही है. शो के फॉर्मेट के मुताबिक आज के एपिसोड में इस हफ्ते की नॉमिनेशन प्रक्रिया देखने को मिलेगी. इससे पहले वीकेंड का वार एपिसोड में रोहित घर से बेघर हो गए. सलमान खान ने बताया कि रोहित को सबसे कम वोट मिले हैं और उन्हें घर से बाहर जाना होगा. वहीं आज बिग बॉस बेहद ही खास नॉमिनेशन प्रक्रिया के जरिए घरवालों को करारा झटके देने वाले हैं.
रोहित सुचांती के इविक्शन के बाद घर में अब 7 कंटेस्टेंट्स बचे हैं. बिग बॉस ने पहले ही घोषणा कर दी थी कि यह सेमीफिनाले वीक है और इसमें डबल इविक्शन भी देखने को मिल सकता है. बात आज की नॉमिनेशन प्रक्रिया की करें तो गार्डन एरिया को फायर ब्रिगेड में बदल दिया गया है. सभी घरवालों को इसी फायर ब्रिगेड में रखा जाएगा और इसके बाहर सभी घरवालों की तस्वीरों को लगा दिया जाएगा.
इस टास्क के लिए घरवालों को 2-2 लोगों की टीम में बांटा जाएगा. दीपक-करणवीर, रोमिल-सोमी, दीपिका-श्रीसंत एक साथ होंगे, जबकि सुरभि अकेले ही इस टास्क में हिस्सा लेंगी. हर बार बिग बॉस के एलान के बाद कोई एक टीम फायर ब्रिगेड से बाहर निकेलगी और कंटेस्टेंट्स की तस्वीरों को जलाने की कोशिश करेगी. जिस भी कंटेस्टेंट्स की तस्वीर इस टास्क में सबसे ज्यादा बार जलाई जाएगी, वह इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हो जाएगा.