Mahabharat Actor Puneet Issar: छोटे पर्दे पर टेलीकास्ट किए जाने वाले कुछ पौराणिक शोज ने इतिहास रच दिया था. ‘रामायण’ (Ramayan) और ‘श्रीकृष्ण’ के अलावा ‘महाभारत’ (Mahabharat) भी एक ऐसा पौराणिक शो था, जिसे इतना पसंद किया गया कि लोग किरदारों को असली मानने लगे थे. एक बार तो एक एक्टर को इसके चलते काफी मुश्किल भी हुई. द्रौपदी का चीरहरण करने के चक्कर में दुर्योधन पर केस हो गया था. चलिए जानते हैं कौन सा है वह किस्सा.


1988 में टेलीकास्ट हुआ ‘महाभारत’ को बीआर चोपड़ा (BR Chopra) और उनके बेटे रवि चोपड़ा (Ravi Chopra) ने निर्देशन किया था. शो काफी पॉपुलर हो गया था. सभी सितारों ने अपने किरदारों को इतने अच्छे से निभाया कि ये ऑडियंस के साथ अच्छे से कनेक्ट हो गया. कई लोग तो उन्हें असली का अर्जुन, द्रौपदी और दुर्योधन भी कहने लगे. सभी एपिसोड्स को बहुत प्यार दिया गया, लेकिन सिर्फ एक को छोड़कर और वो था द्रौपदी का चीरहरण.


पुनीत इस्सर पर हो गए थे गिरफ्तार


द्रौपदी का चीरहरण करने वाला सीन लोगों को खटक गया. लोग सबसे ज्यादा नाराज दुर्योधन पर दिखे, जिसे पुनीत इस्सर ने निभाया था. बात इतनी बढ़ी कि एक शख्स ने वाराणसी में उनके खिलाफ गैर जमानती वॉरंट जारी कर दिया. एक इंटरव्यू में पुनीत ने उस घटना के बारे में खुलकर बात की थी. पुनीत ने कहा था, “महाभारत की शूटिंग खत्म करने के बाद जब मैं जा रहा था, तब पुलिस ने मुझे गिरफ्तार कर लिया और बताया कि मेरे खिलाफ कोर्ट में किसी ने मामला दर्ज कराया है और वॉरंट भी जारी हो गया. मैं परेशान हो गया और मुझे समझ नहीं आ रहा था.”


पुनीत ने आगे कहा था, “मैंने पुलिस से पूछा कि आखिर मैंने किया क्या है? तब पुलिस ने कहा कि उन्होंने द्रौपदी का चीरहरण किया है, इसकी वजह से वाराणसी का एक शख्स दुखी है. मैं शॉक में था. मैंने कहा कि पकड़ना है तो वेद व्यास (महाभारत के लेखक) को पकड़ो. बीआर चोपड़ा औ रवि चोपड़ा ने आखिरकार इस मामले को सुलझाया था.”


सिर्फ इस वजह से 28 साल बाद री-ओपन हुआ था केस


पुनीत को लगा कि उन्होंने राहत की सांस ले ली है, लेकिन मुश्किलें और तब बढ़ीं, जब 28 साल बाद केस फिर से री-ओपन हुआ. फिर वह केस के सिलसिले में वाराणसी गए और उन्हें एक हैरान करने वाली जानकारी मिली. उनको पता चला कि उस आदमी ने सिर्फ उनके साथ फोटो क्लिक कराने के लिए केस री-ओपन कराया था.


यह भी पढ़ें- Tejasswi Prakash का उनके ड्रेसिंग सेंस पर सवाल उठाने वालों पर फूटा गुस्सा, हेटर्स को दिया मुंहतोड़ जवाब