Dance Deewane Juniors: टीवी डांस रियलिटी शो ‘डांस दीवाने जूनियर्स’ में बच्चे अपने डांसिंग स्किल्स से सभी को हैरान करते दिखाई देते हैं. वहीं शो की जज नोरा फतेही (Nora Fatehi) भी अपने जलवों से स्टेज पर धमाल मचा देती हैं. कभी उनकी अदाएं दीवाना बनाती हैं, तो कभी उनके डांस मूव्स. हाल ही में, नोरा फतेही ने अपने लटकों-झटकों से एक बार फिर अपने फैंस का दिल चुरा लिया है.


कलर्स टीवी के इंस्टाग्राम हैंडल से लेटेस्ट एपिसोड का प्रोमो जारी किया गया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कोरियोग्राफर और शो के जज टेरेंस लुईस (Terence Lewis) नोरा फतेही को कंटेस्टेंट वर्तिका के साथ डांस करने के लिए कहते हैं. टैरेंस की इस डिमांड को नोरा मना नहीं कर पाती हैं और वह वर्तिका के साथ स्टेज पर ‘प्यार दो प्यार लो’ पर धमाकेदार परफॉर्मेंस करके पूरी लाइमलाइट चुरा लेती हैं. उनका कंटेस्टेंट के साथ एक जबरदस्त परफॉर्मेंस होता है, जिसमें दोनों ही अपने डांस मूव्स से लोगों को सरप्राइज करती दिखाई देती हैं.






यही नहीं, स्टेज पर नोरा को डांस करते हुए देख टैरेंस से भी रहा नहीं जाता है और वह बिना देर किए स्टेज पर खूबसूरत हसीना को जॉइन करते हैं और साथ में डांस करते हैं. इसके बाद स्टेज में नीतू कपूर (Neetu Kapoor) भी आती हैं, जो शो की जज हैं. बाद में मर्जी पेसतोंजी ने नोरा को गोद में उठा लिया और टैरेंस ने भी यही किया. इस दौरान नोरा फतेही हमेशा की तरह पिंक साड़ी में गजब ढा रही थीं. इस शो को होस्ट करण कुंद्रा करते हैं. इसका लेटेस्ट एपिसोड रविवार रात 10.30 बजे कलर्स टीवी पर देखने को मिलेगा.


ये भी पढे़ं


Urfi Javed Video: बहनों के साथ उर्फी जावेद का दिखता है एक अलग अवतार, कभी करती हैं मस्ती तो कभी घर की सफाई


Radhika Apte: पति बेनेडिक्ट के साथ शादी पर तस्वीरें क्लिक कराना भूल गई थीं राधिका आप्टे, बताई इसके पीछे की वजह