Jhalak Dikhhla Jaa 10: कभी कभी ऐसा मौका आता है, जब सेलिब्रिटीज ट्रोलर्स के निशाने पर आ जाते हैं. इस बार नोरा फतेही को निशाना बनाया गया. वह सोशल मीडिया पर बुरी तरह ट्रोल की जा रही हैं और लोग उनके जज करने के स्टाइल को पसंद नहीं कर रहे हैं.


दिलबर गर्ल कही जाने वाली नोरा फतेही वर्तमान समय में सेलिब्रिटी डांस शो ‘झलक दिखला जा 10’ (Jhalak Dikhhla Jaa 10) को जज कर रही हैं. उनके साथ जज पैनल में माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) और करण जौहर (Karan Johar) भी हैं.


नोरा फतेही ने नीति टेलर को दिए कम स्कोर


‘झलक दिखला जा 10’ के कंटेस्टेंट लिस्ट में रुबीना दिलैक से लेकर निया शर्मा (Nia Sharma) तक शामिल हैं. ‘कैसी ये यारियां’ फेम नीति टेलर (Niti Taylor) भी इस शो का हिस्सा हैं. लेटेस्ट एपिसोड में नीति टेलर ने अपने पार्टनर आकाश थापा (Akash Thapa) के साथ ‘आजकल तेरे मेरे प्यार के चर्चे’ गाने पर जबरदस्त डांस किया था. दर्शकों को भले ही उनका परफॉर्मेंस अच्छा लगा हो, लेकिन जजों को उनका ये परफॉर्मेंस कुछ खास पसंद नहीं आया.


करण जौहर, माधुरी दीक्षित और नोरा फतेही ने नीति टेलर को कम पॉइंट दिए. यही नहीं, नोरा ने यहां तक कह दिया कि, वह नीति से इससे और ज्यादा की उम्मीद रखती हैं. नोरा का ये बयान नीति के फैंस को रास नहीं आया और वे उन्हें जमकर ट्रोल करने लगे.






बुरी तरह ट्रोल हुईं नोरा फतेही


एक यूजर ने ट्वीट कर लिखा, “नोरा को जज किसने बनाया? वह न्याय करने के बारे में थोड़ा भी नहीं जानती. उन्हें बेहूदा हरकत करना बंद करना चाहिए. नीति और आकाश का प्रदर्शन अन्य कंटेस्टेंट की तुलना में काफी बेहतर था.” वहीं, एक यूजर ने कलर्स टीवी के इस शो को स्क्रिप्टेड बताया और नोरा फतेही को सबसे बुरा जज कहा. एक अन्य ने तो ये भी कहा कि, नोरा के गाने पर अगर नीति डांस करती तो शायद स्कोर बढ़ सकते थे. नोरा फतेही ने नीति को 6 पॉइंट दिए थे.


















यह भी पढ़ें


Bigg Boss 16: बिग बॉस के घर में इस बार कंटेस्टेंट के लिए क्या रूल्स होंगे? सलमान खान ने कर दिया बड़ा खुलासा


ब्लू थाई स्लिट गाउन में ख्वाबों की मलिका सी सजीं Urfi Javed, इस ड्रेस को पहन कुछ ऐसा फील कर रही हैं एक्ट्रेस