Jhalak Dikhhla Jaa 10: नोरा फतेही ने प्यार में खाया धोखा, ‘झलक’ के मंच रोते हुए एक्ट्रेस ने बयां किया दिल टूटने का दर्द
Nora Fatehi On Breakup: बॉलीवुड एक्ट्रेस नोरा फतेही ने ‘झलक दिखला जा 10’ के मंच पर पहली बार ‘प्यार में धोखा खाने’ की कहानी बयां की है. वह इस दौरान इमोशनल होते हुए भी नजर आईं.
![Jhalak Dikhhla Jaa 10: नोरा फतेही ने प्यार में खाया धोखा, ‘झलक’ के मंच रोते हुए एक्ट्रेस ने बयां किया दिल टूटने का दर्द Nora Fatehi revealed at Jhalak Dikhhla Jaa 10 that she has been cheated in love Jhalak Dikhhla Jaa 10: नोरा फतेही ने प्यार में खाया धोखा, ‘झलक’ के मंच रोते हुए एक्ट्रेस ने बयां किया दिल टूटने का दर्द](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/27/9a0bf2d37cdde56d4d08c5532e0647f31669541711453454_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jhalak Dikhhla Jaa 10 Finale: बॉलीवुड एक्ट्रेस नोरा फतेही (Nora Fatehi) अपने डांस मूव्स और फैशन स्टेटमेंट से हमेशा सुर्खियां बटोरती हैं. एक्ट्रेस की प्रोफेशनल लाइफ जगजाहिर है, लेकिन वह अपनी पर्सनल लाइफ को हमेशा प्राइवेट रखना पसंद करती हैं. वह कभी भी अपनी लव लाइफ या फिर पार्टनर के बारे में बात नहीं करती हैं. हालांकि, ‘झलक दिखला जा 10’ के मंच पर एक्ट्रेस ने पहली बार ‘प्यार में खाए धोखे’ की कहानी बयां की है.
नोरा फतेही इन दिनों सेलिब्रिटी डांस रिएलिटी शो ‘झलक दिखला जा 10’ (Jhalak Dikhhla Jaa 10) को जज कर रही हैं. उनके साथ माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) और करण जौहर (Karan Johar) भी बतौर जज नजर आ रहे हैं. ये शो अपने आखिरी पड़ाव में है. बीते दिनों इसका ग्रैंड फिनाले था, जहां सभी कंटेस्टेंट्स ने अपने जबरदस्त परफॉर्मेंस से जजेस को इंप्रेस कर दिया. हालांकि, श्रीति झा (Sriti Jha) के परफॉर्मेंस ने नोरा फतेही को अपना पुराना प्यार याद आ गया.
नोरा फतेही हुईं इमोशनल
दरअसल, श्रीति झा ने बीते एपिसोड में अपने कोरियोग्राफर पार्टनर के साथ नोरा फतेही और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) के गाने ‘बड़ा पछताओगे’ पर डांस परफॉर्म किया था. श्रीति का ये परफॉर्मेंस देख नोरा फतेही इमोशनल हो गईं. इस दौरान उन्होंने अपने पुराने प्यार और धोखे को याद किया. नोरा ने कहा, “डांस के हिसाब से ये आपका बेस्ट परफॉर्मेंस नहीं था, लेकिन इसने मेरे दिल को छू लिया, क्योंकि फीलिंग्स एकदम सही थीं.”
View this post on Instagram
नोरा फतेही ने प्यार में खाया धोखा
नोरा फतेही ने ये भी कहा कि, ये उनका गाना है और वह पूरी तरह इससे रिलेट करती हैं. नोरा ने कहा, “मैं उस समय (बड़ा पछताओगे शूटिंग के दौरान) पर्सनल सिचुएशन से गुजर रही थी. मैं शूटिंग के दौरान उस इमोशन से जुड़ पा रही थी. मैं बस अपनी सभी फीलिंग्स को सेट पर ले जाती थी.” बता दें कि, उस म्यूजिक वीडियो की शूटिंग के दौरान ही नोरा फतेही का एक्टर अंगद बेदी (Angad Bedi) के साथ ब्रेकअप हुआ था. दोनों रिलेशनशिप में थे.
यह भी पढ़ें- टीवी एक्ट्रेस Eva Grover ने बयां किया दर्द, बोलीं- तलाक के बाद आईं दिक्कतें, अकेले बेटी को पालना नहीं है आसान
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)