नई दिल्ली: जब भी क्विज गेम शो का जिक्र आता है, तब 'कौन बनेगा करोड़पति' ही जेहन में आता हैं. शो का दमदार म्यूजिक, सूट और बूट में सदी के महानायक अमिताभ बच्चन की गंभीर आवाज दिलों दिमाग पर छा जाती है. बावजूद इसके यदि हम आप से कहें कि अमिताभ बच्चन 'कौन बनेगा करोड़पति' को होस्ट नहीं करेंगे तब आपको कैसा लगेगा?
जी हां, खबरों के बाजर में ये खबर आम हो रही हैं कि 'कौन बनेगा करोड़पति' को अमिताभ बच्चन नहीं बल्कि उनकी बहू ऐश्वर्या राय होस्ट करेंगी!
मुंबई मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक, ऐश्वर्य राय बच्चन और माधुरी दीक्षित हॉट सीट की अगली 'लड़ाई' में हैं. चैनल के एक सोर्स ने न्यूज़ डेली को बताया, "श्री बच्चन की बहू ऐश्वर्या उन लोगों में से हैं, जिन्हें 'कौन बनेगा करोड़पति' के सीजन 9 के लिए क्विज़ मास्टर के तौर पर संपर्क किया गया है. चैनल माधुरी दीक्षित और ऐश्वर्या दोनों के साथ बातचीत कर रहा है."
यदि ऐश्वर्या राय कौन बनेगा करोड़पति को होस्ट करेंगी तो ऐसा दूसरी बार होगा जब ये शो अमिताभ बच्चन के बगैर पूरा किया जाएगा. एक्टर शाहरूख खान भी 'कौन बनेगा करोड़पति' को होस्ट कर चुके हैं.