नई दिल्ली: गुजराती हास्य लेखक तारक मेहता का लंबी बीमारी के बाद आज अहमदाबाद में निधन हो गया है. तारक मेहता 88 साल के थे. तारक मेहता की 80 किताबें छप चुकी हैं.



तारक मेहता के परिवार ने उनके देहदान का फैसला लिया है.


तारक मेहता का जन्म 26 दिसम्बर 1929 को अहमदाबाद में हुआ था. गुजराती पत्रिका चित्रलेखा के लिए तारक महेता ने अपना कॉलम 'दुनिया ना उंधा चश्मा' मार्च 1971 में शुरु किया था, जो लगातार जारी है. इसे इतना पसंद किया गया था कि उन्हीं लेखों पर आधारित सीरियल 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' ने इन दिनों टेलीविजन पर काफी लोकप्रिय हो रहा है.




तारक मेहता को पद्मश्री से भी नवाजा जा चुका है. मेहता गुजराती नाट्य मंडल से भी जुड़े रहे.