Sameer Khakkar Wife Separation: ‘दूरदर्शन’ पर 1986 में आए शो ‘नुक्कड़’ में शराबी खोपड़ी का किरदार निभाकर घर-घर में मशहूर हुए समीर खक्कड़ अब इस दुनिया में नहीं हैं. बीते दिन उनका निधन हो गया. अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें बोरीवली स्थित एक अस्पताल ले जाया गया, जहां किडनी फेलर की वजह से उनका निधन हो गया. समीर खक्कड़ कुछ सालों से भारत में अकेले रह रहे थे. उनकी पत्नी उनके साथ नहीं थीं. खबरें सामने आ रही थीं कि वह अपनी पत्नी से अलग हो गए थे. अब उनके भाई गणेश खक्कड़ ने इस बारे में बात की है.


दो-दो बार एक्टिंग के लिए भारत लौटे थे समीर


समीर खक्कड़ ने कई दशकों तक एक्टिंग की. 90 के दशक में वह अपनी पत्नी के साथ अमेरिका चले गए और वहां एक बैंक में उन्होंने सॉफ्टवेयर डेवलपर का काम शुरू कर दिया. जब उनका वहां मन नहीं लगा तो वह अपनी पत्नी के साथ फिर भारत लौट आए. साल 2008 में भारत लौटने के बाद उन्होंने कुछ टीवी शोज में काम किया और फिर अमेरिका चले गए. हालांकि, कुछ सालों के बाद वह फिर से एक्टिंग शुरू करना चाहते थे और उन्होंने भारत वापसी की, लेकिन इस बार अकेले. वापसी के चार साल बाद जब समीर भारत आए तो उनकी पत्नी उनके साथ नहीं आई थीं.


क्या पत्नी से हो गए थे अलग?


समीर खक्कड़ भारत में अकेले रह रहे थे और उनकी पत्नी अमेरिका में. खबरें आ रही थीं कि शायद समीर अपनी पत्नी से अलग हो गए थे. हालांकि, भाई गणेश ने साफ किया कि समीर और उनकी वाइफ का रिश्ता नहीं टूटा है. गणेश ने ईटाइम्स संग बातचीत में कहा, “समीर और उनकी पत्नी अलग नहीं हुए थे. वे साथ थे, लेकिन हां उनकी पत्नी अमेरिका से लास्ट भारत शिफ्ट होने के लिए उनके साथ नहीं आई थीं.” पोर्टल के मुताबिक, समीर और उनकी पत्नी के अलग होने की खबर सुनकर गणेश काफी भड़क गए थे.


बता दें कि आखिरी बार गणेश को शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) की ‘फर्जी’ (Farzi) वेब सीरीज में देखा गया था.


यह भी पढ़ें- Chhavi Mittal On Trolls: बच्चों को KISS करने पर बुरी तरह ट्रोल हुईं छवि मित्तल, भड़की एक्ट्रेस ने दिया मुंहतोड़ जवाब