Actress Who Becoma Monk: कई एक्टर और एक्ट्रेस फिल्म इंडस्ट्री छोड़कर आध्यात्म का रास्ता चुन लेते हैं. सक्सेसफुल होने के बाद भी ये सेलेब्स एक्टिंग छोड़ देते हैं. इस लिस्ट में साकिब खान, सना खान, जायरा वसीम, अनु अग्रवाल जैसी कई कलाकार शामिल हैं. आज हम आपको ऐसी ही एक टीवी एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे हैं जो 27 सालों तक इंडस्ट्री का हिस्सा थीं लेकिन पति से अलग होने के बाद उन्होंने एक्टिंग छोड़ दी और अब सन्यासी बन चुकी हैं.
इस टीवी एक्ट्रेस ने अपने 27 साल के करियर में 157 से ज्यादा टीवी शोज और फिल्मों में काम कर चुके हैं लेकिन उसके बाद अचानक से एक्ट्रेस ने इस ग्लैमर वर्ल्ड को अलविदा कह दिया. हम जिस एक्ट्रेस के बारे में बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं बल्कि नुपुर अलंकार हैं.
मॉडलिंग से शुरू किया करियर
नुपुर ने अपनी ग्रेजुएशन पूरी करने के बाद कुछ मॉडलिंग प्रोजेक्ट्स किए. जिसके बाद उन्हें कुछ ब्रांड के एड करने का मौका मिला. इस वजह से उन्हें एक्टिंग में काफी फायदा मिला. उन्होंने अपने करियर में कई यादगार किरदार निभाए जिसके बाद वो एक पॉपुलर फेस बन गईं थीं. नुपुर ने अगले जन्म मोहे बिटिया ही कीजो, भागे रे मन, घर क लक्ष्मी, रेत, ये प्यार ना होगा कम जैसे कई सीरियल्स में काम किया है.
एक्टिंग छोड़ने का लिया फैसला
नुपुर ने साल 2022 में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को छोड़ने का फैसला ले लिया था. जब उन्होंने इस बारे में बताया तो लोग चौंक गए थे. उन्होंने बताया था कि इंडस्ट्री से रिटायरमेंट लेने के बाद वो अपनी आध्यात्मिक जर्नी शुरू करने जा रही हैं.
पति से हो गई अलग
नुपुर ने अलांकर श्रीवास्तव से 2002 में शादी की थी. उन्होंने अपने पति और सास की सहमति से ही फिल्मी दुनिया से संन्यास लेने का फैसला किया. उन्होंने बताया था कि वो अपने पति से अलग हो गई हैं लेकिन दोनों ने अलग होने के लिए लीगल ऑप्शन ना लेने का फैसला लिया है. नुपुर सोशल मीडिया पर कई बार अपनी वीडियो शेयर करती रहती हैं. जिसमें वो साधू की तरह पीले रंग के कपड़े पहने, माथे पर चंदन लगाए नजर आती हैं.