Nusrat Jahan In Bigg Boss 16: इन दिनों टेलीविजन के सबसे सुपरहिट और पसंदीदा रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 16 को लेकर सुर्खियां छाई हुई हैं. इस शो के टेलीकास्ट होने की डेट की घोषणा भी हो चुकी है. सलमान खान द्वारा होस्ट किया जाने वाले ये शो 8 अक्टूबर टीवी पर आएगा. फिलहाल शो के कंटेस्टेंट्स के तौर पर हर रोज नए-नए सेलिब्रिटीज के नाम के खुलासे हो रहे हैं. अब इस लिस्ट में अभिनेत्री और टीएमसी सांसद नुसरत जहां (TMC MP Nusrat Jahan) का नाम भी शामिल हो गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, नुसरत जहां बिग बॉस सीजन 16 (Bigg Boss 16) में नजर आ सकती हैं. हालांकि एक्ट्रेस और बिग बॉस मेकर्स इस मामले पर चुप्पी साधे हुए हैं.


बिग बॉस टीम ने नुसरत जहां को किया संपर्क


सोशल मीडिया पर ऐसी अफवाहें चल रही हैं कि बंगाली अभिनेत्री को रियलिटी शो के लिए संपर्क किया गया है. इस शो में नुसरत अपनी शादी और पॉलिटिकल लाइफ से जुड़े विवादों पर बात करती दिख सकती हैं. बिग बॉस जैसे शो को वैसे भी हाई-वोल्टेज ड्रामा, मनोरंजन के साथ-साथ विवादों के लिए जाना जाता है. नुसरत जहां की लाइफ भी काफी विवादों में रही है. 






विवादों में रही है TMP एमपी की लाइफ


बंगाली ब्यूटी नुसरत (Bengoli Actress Nusrat Jahan) की सोशल मीडिया पर जबरदस्त फैन-फॉलोइंग है. नुसरत लंबे समय से विवादों (Nusrat Jahan Controversies) ) में रही हैं. कभी वह पार्क स्ट्रीट रेप केस के एक आरोपी कादर के साथ कथित संबंधों को लेकर विवादों में घिर गई थी. हालांकि एक्ट्रेस ने इन सभी आरोपों से इनकार किया है. 


पर्सनल लाइफ पर हुआ था बवाल


नुसरत अपनी पर्सनल लाइफ (Nusrat Jahan Personal Life) विवादों में रही हैं.  की शादी और बच्चे के पिता को लेकर भी जमकर बवाल कटा है. उन्होंने बिजनेसमैन निखिल जैन (Nikhil Jain) को डेट किया और दोनों जल्द ही शादी के बंधन में बंध गए. शादी के बाद नुसरत ने हिंदू धर्म को अपनाया और सुहागन के अवतार में जब वह संसद गई तो उनका यह लुक सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था. इसके बाद नुसरत और निखिल की शादी टूट गई और अभिनेत्री ने अपने बेटे के जैविक पिता के नाम का खुलासा करने से इनकार कर दिया था. हालांकि बाद में उन्होंने बच्चे का पिता बॉयफ्रेंड यश दासगुप्ता को बताया था. बाद में, अभिनेत्री ने यश के साथ अपने संबंधों के बारे में खुलकर बात की. इस तरह नुसरत की जिंदगी काफी विवादों में रही है. बहरहाल अभिनेत्री अपनी ग्लैमरस लाइफ स्टाइल और खूबसूरती के लिए फैंस की पसंदीदा हैं. 






अभिनेत्री टॉलीवुड की सबसे लोकप्रिय हीरोइनों में से एक हैं. यह देखना दिलचस्प होगा नुसरत बिग बॉस कंटेस्टेंट (Bigg Boss 16 Contestants)  बनती हैं या नहीं? यह तो समय ही बताएगा कि क्या नुसरत बिग बॉस की निवर बनकर निकलेंगी या नहीं ?