इस बार सोनी टीवी पर इंडियन आइडल सिंगिंग रिएलिटी शो का 10वां सीजन दिखाया जा रहा है. इस शो में इस बार एक से एक शानदार सिंगर ने अपने सुरों से समां बांध दिया है. शो के अंदर कई ऐसे प्रतिभाशाली सिंगर्स हैं शो के खत्म होने से पहले ही मशहूर हो गए हैं. इन सिंगर्स को शो के खत्म होने से पहले ही दिग्गज संगीतकारों की तरफ से गाने का ऑफर मिल चुका है.
दिग्गज संगीतकार जोड़ी सलीम-सुलेमान ने 'इंडियन आयडल' की कंटेस्टेंट रेनू नागर को एक गाना गाने का ऑफर दिया है. मूल रूप से राजस्थान की रेनू सिंगिंग पर आधारित रिएलिटी शो 'इंडियन आयडल 10' के टॉप आठ कंटेस्टेंट्स में शामिल हैं.
सलीम ने कहा, "रेनू की आवाज अविश्वसनीय है, जो वास्तव में प्रभावशाली है और सभी संगीत डायरेक्टर हमेशा ऐसी ही अनोखी आवाज की तलाश में रहते हैं. आपकी नई और अलग आवाज है और हमें आपके लिए एक गीत लिखने में खुशी मिलेगी."
उन्होंने कहा, "आप अपनी आवाज को जितना ज्यादा प्यार और शक्ति दोगे, आप उतना ही बेहतर करोगे. हमें खुशी होगी अगर आप हमारे लिए एक गाना गाएं." शो में सलीम और सुलेमान मेहमान जज हैं. शो के जज गायिका नेहा कक्कड़ और गायक-संगीतकार विशाल ददलानी हैं. इसका एपिसोड का प्रसारण सोनी चैनल पर इस वीकेंड में होगा.
रेनू के अलावा सलमान अली को भी दिग्गज फिल्म निर्माता की तरफ से भी गाना रिकॉर्ड करने का ऑफर मिला है.
फिल्म निर्माता और म्यूजीशियन विशाल भारद्वाज 'इंडियन आइडल 10' के एक एपिसोड में नजर आए थे. यहां आने के बाद विशाल का कहना था कि वह सलमान अली से बहुत प्रभावित हैं और उनके लिए गाना कंपोज करना चाहते हैं. विशाल ने पत्नी रेखा भारद्वाज के साथ शो के 'शादी स्पेशल' एपिसोड के दौरान शिरकत की.
विशाल शो में प्रतिभा का स्तर देख हैरान हुए और खुद को प्रतियोगियों की प्रशंसा किए बिना रोक नहीं सके. सलमान ने खासतौर पर 'दुल्हे का सेहरा सुहाना लगता है' पर परफॉर्म किया था, जिससे विशाल काफी प्रभावित हुए. विशाल ने कहा,"सलमान अली टैलेंट का पावरहाउस हैं और मैं खासतौर से उसके लिए गाना कंपोज करना चाहता हूं."